दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के पंजाब दौरे से घबराई हुई हैं विपक्षी पार्टियां : राघव चड्डा - punjab aap incharge

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान राघव चड्डा ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप से सभी दल घबराए हुए हैं. जानिए आप नेता ने और क्या कहा.

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान राघव चड्डा
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान राघव चड्डा

By

Published : Jun 21, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 1:22 PM IST

अमृतसर :अरविंद केजरीवाल के पंजाब आने से विरोधी पार्टियां चाहें कांग्रेस हो या अकाली दल हो ये डरी हुई हैं. उनके छक्के छूट गए हैं. इनके पैरों से जमीन खिसकती जा रही है. ये बात 'आप' के पंजाब प्रधान राघव चड्डा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के पंजाब दौरे से पहले कहीं. चड्डा ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.

आप के पंजाब प्रभारी ने पत्रकारवार्ता में कहा कि कैप्टन-बादल की रलीमिली सरकार को बचाने के लिए ये अरविंद केजरीवाल की रैली में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं. चड्ढा ने कहा कि प्रशासन से विनती है कि किसी का गुलाम बने बिना ऐसे कारगर कदम उठाए कि कार्यक्रम में कोई व्यवधान न होने पाए.

आम आदमी पार्टी नेता ने साधा निशाना

'पंजाब की खुशहाली के लिए लोगों को साथ आना होगा'

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान राघव चड्डा

राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब को बचाने के लिए, पंजाब की खुशहाली के लिए सभी लोगों को साथ आना होगा. दिल्ली में जिस तरह से अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी को खुशहाल बनाया. जिस तरह एजुकेशन की व्यवस्था की. बिजली-पानी की व्यवस्था की. वैसी खुशहाली पंजाब में भी लानी होगी. ऐसी खुशहाली के लिए हर एक को साथ आना होगा. हर उस आदमी का स्वागत है जो पंजाब की खुशहाली चाहता है, जिसकी धड़कनें पंजाब के लिए धड़कती हैं.

विधायक पुत्रों को नौकरी देने पर साधा निशाना

उन्होंने पंजाब में विधायकों के पुत्रों को नौकरी दिए जाने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कैप्टन ने कसम खाई थी घर-घर नौकरी पक्की लेकिन लोगों को नौकरी मिली क्या. सिर्फ विधायक पुत्रों को नौकरी बांटी जा रही है. ऐसी निकम्मी और बेशर्म सरकार पूरे देश में नहीं होगी. जिस तरह से अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों को नौकरी बांटी जा रही है, क्या जनता में से किसी को नौकरी दी.

पढ़ें- केजरीवाल के दौरे से पहले अमृतसर में लगे 'गो-बैक' के होर्डिंग

Last Updated : Jun 21, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details