दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साइबर फ्रॉड : 'प्लेबॉय' बनने के चक्कर में युवक ने पिता के रिटायरमेंट के लाखों गंवाए - पुणे पुलिस

महाराष्ट्र में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां प्लेब्वॉय कंपनी का सदस्य बनने के चक्कर में एक युवक ने पिता के रिटायरमेंट में मिली लाखों की रकम गंवा दी. पढ़ें पूरी खबर.

cyber fraud
साइबर फ्रॉड

By

Published : Apr 7, 2022, 5:42 PM IST

पुणे : एक युवक ने प्लेबॉय कंपनी का सदस्य बनने के चक्कर में पिता के रिटायरमेंट पर मिली रकम में से 17 लाख रुपये गंवा दिए (pune youth lost 17 lakhs). युवक को फेसबुक पर प्लेब्वॉय कंपनी का लाइसेंस (playboy company license on facebook) और रजिस्ट्रेशन कराने का ऑफर मिला था. इसके जरिए युवक को इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस का लाइसेंस देने का वादा किया गया था. बाद में पता चला कि वह साइबर फ्रॉड (cyber fraud) का शिकार हुआ है. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पुणे पुलिस ने बताया कि यहां के एक युवक ने साइबर फ्रॉड में फंसकर अपने पिता की सेवानिवृत्ति का पैसा गंवा दिया है. युवक को फेसबुक पर प्लेबॉय कंपनी का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन दिलाने का झूठा वादा किया गया था. पुलिस के मुताबिक उससे कहा गया था कि इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस का लाइसेंस मिलने के बाद वह प्रति घंटे 3,000 रुपये कमा लेगा. युवक लालच में आ गया और उसने फोन पे के माध्यम से कई खातों में जमा करीब 17 लाख रुपये की रकम का भुगतान कर दिया.

बाद में जब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो वह शिकायत करने थाने पहुंचा. दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है. पुणे में साइबर फ्रॉड के ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन ऑफर्स पर भरोसा न करने की अपील की है. गौरतलब है कि हाल ही में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Minister of State for Finance Bhagwat Karad) ने लोकसभा में जानकारी दी थी कि आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र साइबर और बैंकिंग से संबंधित धोखाधड़ी का सबसे बड़ा शिकार है. आंकड़ों से पता चला है कि महाराष्ट्र से साइबर और बैंकिंग धोखाधड़ी के 19671 मामले सामने आए.

पढ़ें- बैंकिंग व साइबर धोखाधड़ी के मामलों में महाराष्ट्र अव्वल, देश के हर कोने में हुए फ्रॉड

पढ़ें- आंध्र में ठिकाना बना रहीं चाइनीज लोन एप कंपनियां, LOAN लेने वाले रहें सतर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details