दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे: सिंधुदुर्ग में देवगढ़ समुद्र तट पर छह छात्र डूबे, चार शव बरामद - Devgad Beach in Sindhudurg

महाराष्ट्र के देवगढ़ में समुद्र पर गए सैनिक अकादमी के छह छात्र डूब गए. इनमें से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा एक लापता की तलाश की जा रही है. घटना पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दुख जताया है.Devgad Beach in Sindhudurg, Sainik Academy in Pimpri Chinchwad

Six tourist students drowned at Devgarh beach in Sindhudurg
सिंधुदुर्ग में देवगढ़ समुद्र तट पर छह पर्यटक छात्र डूबे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 10:47 PM IST

सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) : देवगढ़ में समुद्र तट पर पर्यटन के लिए आए छह छात्र डूब गए, उनमें से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं एक का इलाज देवगढ़ ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. घूमने आए छात्र समुद्र में नहाने गए थे. इनमें से चार लड़कियों के शव मिल गए हैं जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है. घटना दोपहर करीब तीन से चार बजे की बताई गई है. बताया जाता है कि पिंपरी चिंचवड़ स्थित सैनिक अकादमी से 35 छात्रों का दल देवगढ़ आया था. जब ये छह छात्र नहाने के लिए समुद्र में उतरे तो डूब गए. सभी शवों को ग्रामीण अस्पताल लाया गया है. मृतकों में प्रेरणा डोंगरे, अंकिता गल्टे, अनिशा पडवाल, पायल बंसोडे शामिल हैं. जबकि राम डिचोलकर की तलाश की जा रही है.

बता दें कि पवन चक्की गार्डन के कारण देवगढ़ को अनोखा रूप मिला है. इस वजह से जिले के बाहर से भी पर्यटक बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में आते हैं. इसके चलते देवगढ़ का समुद्र तट भी पर्यटकों से भरने लगा है. देवगढ़ तालुका में विजयदुर्ग किले में पर्यटकों के आने की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालांकि देवगढ़ तालुका पर्यटन की दृष्टि से कोंकण के तारकरली, देवबाग जितना विकसित नहीं हुआ है. हादसे पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दुख जताया है.

अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि सिंधुदुर्ग जिले के देवगढ़ में पर्यटन के लिए गए पुणे के संकल्प सैनिक अकादमी के प्रशिक्षु समुद्र में डूब गए. इस घटना की जानकारी सिंधुदुर्ग जिला कलेक्टर से ली गई. अन्य प्रशिक्षुओं को सुरक्षित अपने घर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. हम मृत प्रशिक्षुओं के परिवारों के दुख में शामिल हैं. मेरी विनम्र अपील है कि जो लोग समुद्री तटों, पर्वतीय घाटियों में पर्यटन के लिए जाते हैं, वे आवश्यक सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें - Kerala College Students Drowned : त्रिशूर के नदी में नहाने गए कॉलेज के चार छात्रों की डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details