सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) : देवगढ़ में समुद्र तट पर पर्यटन के लिए आए छह छात्र डूब गए, उनमें से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं एक का इलाज देवगढ़ ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. घूमने आए छात्र समुद्र में नहाने गए थे. इनमें से चार लड़कियों के शव मिल गए हैं जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है. घटना दोपहर करीब तीन से चार बजे की बताई गई है. बताया जाता है कि पिंपरी चिंचवड़ स्थित सैनिक अकादमी से 35 छात्रों का दल देवगढ़ आया था. जब ये छह छात्र नहाने के लिए समुद्र में उतरे तो डूब गए. सभी शवों को ग्रामीण अस्पताल लाया गया है. मृतकों में प्रेरणा डोंगरे, अंकिता गल्टे, अनिशा पडवाल, पायल बंसोडे शामिल हैं. जबकि राम डिचोलकर की तलाश की जा रही है.
बता दें कि पवन चक्की गार्डन के कारण देवगढ़ को अनोखा रूप मिला है. इस वजह से जिले के बाहर से भी पर्यटक बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में आते हैं. इसके चलते देवगढ़ का समुद्र तट भी पर्यटकों से भरने लगा है. देवगढ़ तालुका में विजयदुर्ग किले में पर्यटकों के आने की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालांकि देवगढ़ तालुका पर्यटन की दृष्टि से कोंकण के तारकरली, देवबाग जितना विकसित नहीं हुआ है. हादसे पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दुख जताया है.