पुणे:महाराष्ट्र के पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार कि सुबह एक दर्दनाक कार हादसा (Pune-Mumbai Expressway Car Accident) हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कार में पांच लोग पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे से मुंबई की ओर जा रहे थे. तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और कार डिवाइडर को पार कर दूसरे लेन में चली गई और सामने से आ रही कैंटर से उसकी टक्कर हो गई. इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक हरियाणा के निवासी हैं.
पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक कार हादसा, पांच की मौत - पुणे सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
रविवार की सुबह महाराष्ट्र के पुणे शहर में दर्दनाक कार हादसा हुआ. इस हादसे में हरियाणा के पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में सवार पांच लोग पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे से मुंबई जा रहे थे. पांचों मृतक हरियाणा के निवासी हैं.
पुणे सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
यह भी पढे़ं-टेम्पो के इंतजार में खड़े लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
हादसे के बाद राहगीरों ने स्थानीय प्रशासन को इसके बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे एंबुलेंस ने मृतकों के शव को कार से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.