दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pune Delhi Flight Emergency Landing : प्लेन में सवार यात्री बोला- 'बैग में है बम', मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग - Passenger Claim Bomb In His Bag

पुणे से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की अफवाह के बाद मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक यात्री के सीने में दर्द हो रहा था, जल्द इलाज पाने के लिए उसने बम की अफवाह फैलाई. Pune Delhi flight Emergency landing, Pune Delhi flight, Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport, Emergency landing in Mumbai, Passenger Claim Bomb In His Bag.

Pune Delhi Flight
आकासा फ्लाइट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 6:17 PM IST

मुंबई :एक यात्री ने बैग में बम होने का दावा किया, जिसके बाद पुणे-दिल्ली फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह फ्लाइट शुक्रवार रात पुणे से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस फ्लाइट की 00.42 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग हुई.

आकासा कंपनी की फ्लाइट संख्या क्यूपी 1148 पुणे से दिल्ली जा रही थी. इस विमान में 185 यात्री सफर कर रहे थे. विमान में चालक दल के छह सदस्य थे. सुरक्षा कारणों से विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया.

विमान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. पुलिस ने उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस मुंबई एयरपोर्ट पर हुई कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी ले रही है. मुंबई पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है और उसका नाम अभी पता नहीं चल पाया है. सीआईएसएफ अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी. तभी बीडीडीएस टीम एयरपोर्ट पर पहुंची.

यात्री को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई, लेकिन उसके पास कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. शुरुआती पूछताछ में उसने कहा कि उसके सीने में दर्द हो रहा था. एक पुलिस सूत्र ने कहा कि उसने तुरंत इलाज के लिए अपने बैग में बम होने का दावा किया.

एयरलाइन के अधिकारी ने कहा, 21 अक्टूबर 2023 को 00:07 बजे पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की उड़ान QP 1148, जिसमें 185 यात्री और छह चालक दल के सदस्य थे, को उड़ान भरने के तुरंत बाद एक सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ. सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार, विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया. कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और प्लेन को 00:42 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा.

ये भी पढ़ें

'प्लेन में बम रखा है', इस सूचना के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दो घंटे तक जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details