पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पुणे में अमरावती पुलिस बल के सहायक पुलिस आयुक्त (Assistant Commissioner of Police) भरत गायकवाड़ समेत उनकी पत्नी और भतीजे का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. बताया गया है कि यह घटना आज सुबह करीब चार बजे की है. मृतकों के नाम मोनी गायकवाड (उम्र 44), भतीजा दीपक गायकवाड (उम्र 35) हैं. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या का मामला. जिस स्थिति में वारदात को अंजाम दिया गया है उससे कई सवाल उठ रहे हैं. संदेह है कि भरत गायकवाड ने पत्नी और भतीजे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है.