पुणे : महाराष्ट्र पुणे के नाना पेठ में ट्रैफिक पुलिस (Nana Peth area traffic police) ने एक बाइक सवार को उसकी बाइक के साथ क्रेन से हवा में टांग (Pune bike towed with rider) दिया. बाइक सवार का अपराध नो पार्किंग जोन में गाड़ी को खड़ा करना बताया जा रहा है. हालांकि कुछ लोग पुलिस की इस कार्रवाई को जानलेवा बता रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर उस समय की है, जब एक बाइक सवार ने नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर दिया, जिसके चलते पुलिस ने बाइक सवार को बाइक सहित क्रेन से उठा लिया.
स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई को मनमानी बता रहे हैं. नागरिकों में बाइक सवार को क्रेन से उठाने के बाद रोष देखा गया.