दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गजब का शौक : व्यापारी ने 550 विंटेज बाइक का किया संग्रह

पुणे के व्यापारी विनीत केंजले को पुराने मोटरसाइकिल का संग्रह करने का शौक है. वह 1982 से पुराने दोपहिया वाहनों का संग्रह करते आ रहे हैं और आज उनके पास 550 से अधिक विंटेज बाइक हैं. अब वह एक संग्रहालय खोलने पर काम कर रहे हैं.

विनीत केंजले
विनीत केंजले

By

Published : Oct 4, 2021, 2:02 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे के व्यापारी विनीत केंजले ने 550 से अधिक विंटेज बाइक सहेज कर रखे हैं, जिससे बाइक के शौकीन लोगों की दशकों पुरानी याद ताजा हो जाए. दरअसल, विनीत को पुराने बाइक का संग्रह करने का खासा शौक है. उनके बाइक संग्रह में काइनेटिक इंडिया, बजाज, लैंब्रेटा 59, एलएमएल पीएल 170, राजदूत, और कई अन्य मॉडल शामिल हैं.

विनीत केंजले ने पुराने बाइक को रखने के लिए तीन मंजिला इमारत को पार्किंग में तब्दील कर दिया है. 55 वर्षीय विनीत प्रतिदिन लगभग दो घंटे पार्किंग में बाइक के साथ बिताते हैं. केंजले कहते हैं कि वह दो पहिया वाहनों के संग्रह को लेकर जुनूनी हैं और उन्होंने 1982 में यह कार्य शुरू किया था.

विनीत के बताया, 'मुझे हाल ही में विश्व युद्ध के समय के वाहन मिले हैं. मैंने बचपन से ही अपने परिवार के सदस्यों को पुराने वाहन बेचने नहीं दिए. अब 30 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैं एक संग्रहालय खोलने पर काम कर रहा हूं.

केंजले इन बाइक के रखरखाव पर लाखों रुपये खर्च करते हैं और कई कर्मचारी रखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details