पुणे : महाराष्ट्र के पुणे के व्यापारी विनीत केंजले ने 550 से अधिक विंटेज बाइक सहेज कर रखे हैं, जिससे बाइक के शौकीन लोगों की दशकों पुरानी याद ताजा हो जाए. दरअसल, विनीत को पुराने बाइक का संग्रह करने का खासा शौक है. उनके बाइक संग्रह में काइनेटिक इंडिया, बजाज, लैंब्रेटा 59, एलएमएल पीएल 170, राजदूत, और कई अन्य मॉडल शामिल हैं.
विनीत केंजले ने पुराने बाइक को रखने के लिए तीन मंजिला इमारत को पार्किंग में तब्दील कर दिया है. 55 वर्षीय विनीत प्रतिदिन लगभग दो घंटे पार्किंग में बाइक के साथ बिताते हैं. केंजले कहते हैं कि वह दो पहिया वाहनों के संग्रह को लेकर जुनूनी हैं और उन्होंने 1982 में यह कार्य शुरू किया था.