पुणे : एयरपोर्ट परिसर पर पैकेज्ड फूड की मुंहमांगी कीमत लोगों को परेशान करती है. अगर कस्टमर जागरूक हैं तो वह इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ऐसा ही वाकया पुणे एयरपोर्ट पर हुआ, जहां आधार लीटर वाली पानी की बोतल 70 रुपये में बेची जा रही थी. एक उपभोक्ता ने इसके खिलाफ ट्विटर के जरिये शिकायत की तो एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया और ठेकेदार पर जुर्माना ठोंका गया.
पुणे एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति नहीं है. एक यात्री ने शिकायत की है कि टर्मिनल भवन के अंदर की दुकानों में पानी की बोतलें महंगे रेट में बेचा जा रही हैं. इस पर वरिष्ठ पत्रकार पराग करंदीकर ने ट्वीट किया, यह यात्रियों के साथ बड़ा धोखा है. उन्होंने लिखा कि रेलवे पैसेंजर को किफायती पेयजल उपलब्ध करा सकता है तो एयरपोर्ट प्रशासन क्यों नहीं. एयरपोर्ट होने से कीमत को दोगुना करना समझ में आता है लेकिन यह 14 गुना अधिक है.