दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत - अहमदनगर कल्याण राजमार्ग पर दुर्घटना

महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई. पिकअप वाहन और ऑटोरिक्शा के बीच भीषण टक्कर हुई.Ahmednagar Kalyan Highway accident

Pune Accident Ahmednagar Kalyan Highway triple accident 8 death 4 death from same family
पुणे में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 12:56 PM IST

पुणे: पुणे जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन और ऑटोरिक्शा के बीच जोरदार टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. हादसा रविवार रात 10 से 11 बजे के बीच हुआ.

जानकारी के अनुसार अहमदनगर-कल्याण राजमार्ग पर डिंगोर सीमा में अंजिरा बाग में एक दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे में पिकअप वैन और ऑटोरिक्शा में टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद राहत बचाव अभियान चलाया.

इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई. इनमें पांच पुरुष, एक महिला और दो छोटे बच्चे शामिल हैं. मृतकों की पहचान गणेश मस्करे (3), कोमल मसरे (25 वर्ष) हर्षद मस्करे (उम्र 6) काव्या मस्करे (उम्र 6) के रूप में की गई है. अन्य मृतकों के नाम अभी सामने नहीं आये हैं. बताया जाता है कि सब्जी लेकर पिकअप वाहन कल्याण की ओर जा रहा था जबकि विपरित दिशा में ऑटोरिक्शा कल्याण की ओर से आ रहा था.

इन दोनों वाहनों की टक्कर नगर कल्याण राजमार्ग रोड के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने हुई. हादसे के बाद पिकअप फिसल गई और कल्याण की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में पिकअप वाहन के ड्राइवर केबिन में बैठी उसकी पत्नी, बेटा, बेटी की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही ओटूर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कांडगे और उनकी टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य जारी है. इस बीच, आठ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से इलाके में शोक की लहर है. ओटूर पुलिस दुर्घटना की आगे की जांच कर रही है.

सीएम शिंदे ने की मदद:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटना स्थल से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और घायलों की मदद की. उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपने काफिले से एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई. शिंदे नागपुर से लौट रहे थे जब उन्होंने गोंडखैरी बस स्टेशन के पास दुर्घटना देखी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रोका और घायलों की मदद की.

ये भी पढ़ें- नागपुर में हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details