पुलवामा: कहते हैं कि भगवान ने सभी को कुछ न कुछ खास दिया है जिसके बल पर वह ख्याति कमा सकता है. पुलवामा के एक स्कूल में पढ़ने वाला छात्र शाहिद अली डार इसी बात की नजीर पेश करते नजर आता है. जिले के रहमो इलाके के रहने वाला शाहिद, बचपन से ही बोल और सुन नहीं पाता लेकिन इसके बावजूद वह किसी से कम नहीं है. इसके पीछे कारण यह है कि वह पेंसिल से कमाल की चित्रकारी करता है जिसके लिए लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते.
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रहमो में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला शाहिद, चौथी कक्षा से ही पेंटिंग बना रहा है. वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. उसके भाई ने बताया कि परिवार के लोगों ने उसके इलाज पर काफी पैसा खर्च किया लेकिन वह ठीक नहीं हुआ. वे बताते हैं कि शाहिद को बचपन से ही पढ़ने-लिखने का शौक था लेकिन उसका मूक और बधिर होना उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी. वहीं शाहिद के भाई ने प्रशासन से अपील की है कि वह शाहिद को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मुहैया कराएं जिससे वह अपने हुनर को और लोगों तक पहुंचा सके.