कश्मीर: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकपुरा इलाके में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में घायल हुए रेलवे सुरक्षा बल के सब-इंस्पेक्टर देवराज ने श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया. वह पुलवामा आतंकी हमले में घायल हो गये थे और आज सुबह उनकी मौत हो गई.
आतंकवादी हमले में घायल रेलवे पुलिस के एएसआई की मौत - पुलवामा हमला आरपीएफ एएसआई देवराज मौत
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में घायल आरपीएफ के एएसआई की शनिवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गयी. आतंकवादियों ने सोमवार को दक्षिण-कश्मीर के पुलवामा जिले में काकपुरा में आरपीएफ के दो कर्मियों पर गोली चलायी थी, जिसमें हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार की मौत हो गयी थी.
![आतंकवादी हमले में घायल रेलवे पुलिस के एएसआई की मौत Pulwama Attack Railway Protection Force officer succumbs to injuries at SMHS hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15092615-thumbnail-3x2-rpf.jpg)
एसएमएचएस के आईसीयू वार्ड 17 में उनका इलाज चल रहा था और आज वह जिंदगी की जंग हार गए. ज्ञात हो कि दक्षिणी कश्मीर के काकपुरा इलाके में सोमवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में रेलवे सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए थे. दोनों घायल कर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां हेड कॉस्टेबल सुरिंदर कुमार ने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने इस संबंध में पहले ही मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- जम्मू : पाकिस्तान से आए आत्मघाती हमलावर, पीएम मोदी के दौरे से पहले बड़ी साजिश नाकाम