मुंबई:वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का सुझाव है कि अगर चेतेश्वर पुजारा को सुधार करना है तो उन्हें और अधिक शॉट लगाने की कोशिश करनी होगी, जो उनके तथा टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहेगा.
लारा ने कहा, मैं पुजारा की तरह संयम रखकर खेलने वाला बल्लेबाज नहीं था और निचले स्ट्राइक रेट से स्कोर नहीं खड़ा करता था. अगर मैं कोच या ऐसा कोई होता जो चाहता था कि पुजारा सुधार करें तो मैं उन्हें और अधिक शॉट खेलने और ऊंची स्ट्राइक रेट से रन बनाने की सलाह देता.
यह भी पढ़ें:टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार एंडरसन का शिकार बने कोहली