दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली और पंजाब में छिड़ा 'सियासी कुरुक्षेत्र' जानिए पूरा घटनाक्रम

बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को दिल्ली से लेकर पंजाब और हरियाणा तक सियासी शोर चरम पर रहा. इन तीनों राज्यों की पुलिस भी आमने-सामने आ गई और फिर मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया. इस मामले में दिनभर क्या-क्या हुआ और ये बग्गा पर बवाल क्यों कटा ? जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर

tajinder bagga
tajinder bagga

By

Published : May 6, 2022, 12:47 PM IST

Updated : May 6, 2022, 6:25 PM IST

कुरुक्षेत्र:शुक्रवार कोबीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब तक सियासत होती रही. तीनों राज्यों की पुलिस भी आमने सामने आ गई और फिर दोपहर होते-होते मामला हाईकोर्ट में भी पहुंच गया. दरअसल पंजाब पुलिस ने दिल्ली से तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किया था और जब पंजाब पुलिस की टीम बग्गा को लेकर आ रही थी तो हरियाणा पुलिस ने उन्हें कुरुक्षेत्र में रोक लिया. जिसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से कुरुक्षेत्र एसएसपी को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी गई है कि बग्गा अपहरण नहीं हुआ है बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है. इस चिट्ठी की कॉपी हरियाणा के डीजीपी को भी भेजी गई. दिल्ली पुलिस की टीम भी कुरुक्षेत्र में पहुंची थी. जहां से दिल्ली पुलिस की टीम तेजिंदर बग्गा को अपने साथ दिल्ली ले गई है.

क्या है मामला-गौरतलब है कि बग्गा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक ट्वीट के बाद कथित तौर पर धमकी दी थी. जिसे लेकर पंजाब के पटियाला में केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद पंजाब पुलिस शुक्रवार सुबह बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस बग्गा को लेकर मोहाली जा रही थी लेकिन कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने टीम को रोक लिया है.

हाईकोर्ट पहुंचा बग्गा की गिरफ्तारी का मामला

हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को क्यों रोका-दरअसल गिरफ्तारी के बाद खबर आई कि दिल्ली में बग्गा के परिजनों की तरफ से दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बग्गा के अपहरण का केस दर्ज कर लिया और आरोप पंजाब पुलिस पर लगा इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से हरियाणा पुलिस को दी गई और कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस की टीम को रोक लिया गया.

तीनों राज्यों की पुलिस का 'कुरुक्षेत्र'-तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार कर ले जा रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोका तो इस मामले में दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने हो गई. लेकिन थोड़ी देर में ही जानकारी आई कि दिल्ली में बीजेपी ने पंजाब पुलिस के खिलाफ बग्गा के अपहरण का केस दर्ज करवाया है. जिसके बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस की भी एंट्री हो गई. दिल्ली पुलिस की एक टीम भी कुरुक्षेत्र पहुंची और तेजिंदर बग्गा को अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई.

तेजिंदर बग्गा को अपने साथ ले गई दिल्ली पुलिस

मामला पहुंचा हाईकोर्ट- इस बीच इस पूरे मामले पर पंजाब पुलिस की तरफ से कुरुक्षेत्र एसपी और हरियाणा डीजीपी को एक चिट्ठी भी लिखी गई और बग्गा के खिलाफ दर्ज मामले की जानकारी दी गई. मामले ने तूल पकड़ा तो पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट का रुख किया, दोपहर बाद मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने कहा कि जिस तरह दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया वो दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि ये गलत रवायत शुरू हो गई है. अब अन्य राज्य भी इसी तरह की रिवायत का अनुसरण करेंगे. बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज किया था और हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस की टीम को असंवैधानिक तरीके से रोका गया. हरियाणा की तरफ से पुलिस की शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है.

वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से एडीशनल सोलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने कहा है कि पंजाब पुलिस की तरफ से दिल्ली पुलिस को इस गिरफ्तारी की कोई भी जानकारी नहीं दी गई. शुक्रवार सुबह तेजिंदर बग्गा के पिता की तरफ से दिल्ली के जनकपुरी थाने में एक मामला दर्ज करवाया गया है. जिसके मुताबिक शुक्रवार सुबह कुछ लोग उनके घर आए और उनके साथ मारपीट की. ये लोग जबरदस्ती तेजिंदर बग्गा को लेकर चले गए. दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और द्वारका जिला कोर्ट से बग्गा के सर्च वारंट प्राप्त किया. जिसे हरियाणा पुलिस को भी भेजा, जिसने पंजाब पुलिस की टीम को बग्गा के साथ कुरुक्षेत्र में रोका. दिल्ली पुलिस की दर्ज एफआईआर और द्वारका कोर्ट का वारंट हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया. कोर्ट ने तीनों राज्यों की पुलिस से इस मामले में एफिडेविट मांगा है. अब इस मामले की सुनवाई शनिवार को होगी

पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस को लिखी चिट्ठी

सियासत भी जारी-इस पूरे मामले में तीन राज्यों की पुलिस तो आमने-सामने आ ही गई है, सियासत भी जमकर हो रही है. दिल्ली से पंजाब तक बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं तो पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे किडनैपिंग करार दिया है. बीजेपी के मुताबिक केजरीवाल दिल्ली से पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अश्विनी शर्मा ने पंजाब पुलिस पर बग्गा और उनके परिवार से बदसलूकी का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा गिरफ्तारी केस: तीनों पक्ष फाइल करेंगे एफिडेविट, शनिवार को होगी अगली सुनवाई

Last Updated : May 6, 2022, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details