पुडुचेरी : पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी और उनकी कैबिनेट का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री का इस्तीफा सोमवार को राष्ट्रपति के पास भेज दिया था. विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही नारायणसामी ने उपराज्यपाल को दिन में ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
राष्ट्रपति ने स्वीकार किया नारायणसामी का इस्तीफा आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति को इस्तीफा मेल के जरिए भेजा है.
गौरतलब है कि नारायणसामी मंत्रिमंडल के शेष मंत्रियों - आर कमलकन्नन, एमओएचएफ शाहजहां और एम कंदासामी और कांग्रेस तथा द्रमुक के विधायकों और एक निर्दलीय सदस्य के साथ दोपहर को राज निवास में पहुंचे थे और उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफे सौंप दिए थे.
30 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन की ताकत को 12 तक कम करते हुए दो और विधायकों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था.
साल 2016 के चुनाव में कांग्रेस ने 15 विधानसभा सीटें जीती थीं. इसने द्रमुक के दो विधायकों और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार बनाई थी.
कांग्रेस विधायक एन. दानवेलु को जुलाई 2020 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. चार और विधायकों ने 13 जनवरी से 16 फरवरी तक इस्तीफा दे दिया.
पढ़ें- इस्तीफे के बाद बोले नारायणसामी- लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा कहीं नहीं होता
18 फरवरी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था.
सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए आखिरी झटका रविवार को फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले आया, जब कांग्रेस के विधायक के. लक्ष्मीनारायण और डीएमके के विधायक वेंकटेशन ने भी इस्तीफा दे दिया.