दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में ट्रेन के टक्कर से पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन कोच बेपटरी, कोई हताहत नहीं ; जांच के आदेश - Matunga and Dadar Station mumbai

मुंबई के माटुंगा स्टेशन पर दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन कोच के शुक्रवार रात पटरी से उतरने की घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि माटुंगा स्टेशन पर शुक्रवार रात लगभग पौने 10 बजे दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11005) के तीन कोच उस समय पटरी से उतर गए, जब सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस के इंजन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Apr 15, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 9:44 AM IST

मुंबई : मुंबई में माटुंगा स्टेशन पर शुक्रवार रात दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11005) के तीन कोच तब पटरी से उतर गए जब सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस के इंजन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. यह जानकारी मध्य रेल के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात करीब पौने 10 बजे हुई और इसमें किसी के घायल होने की अभी कोई सूचना नहीं है. यह घटना भारत में एक यात्री ट्रेन के पहली बार चलने की 169वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले हुई है. इस हादसे के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

अधिकारी ने बताया कि दादर-पुडुचेरी चालुक्य एक्सप्रेस दादर टर्मिनस के प्लेटफॉर्म 7 से डाउन फास्ट लाइन पर प्रवेश कर रही थी, तभी रात करीब साढ़े नौ बजे रवाना हुई सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस ने उसे एक क्रॉसिंग पर पीछे से टक्कर मार दी. घटना का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है और उसमें दिख रहा है कि पटरी से उतरने से पहले दो एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे आपस में भिड़ गए. ऐसा होने पर कुछ यात्रियों को एक दूसरे को सचेत करते हुए भी सुना जा सकता है. मध्य रेल के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा कि राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अप और डाउन स्लो लाइन पर यातायात को सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए रोक दिया गया था लेकिन उसे अब बहाल कर दिया गया है.

ट्वीट

राजकीय रेलवे पुलिस के आयुक्त, कैसर खालिद ने एक ट्वीट में कहा कि दो डाउन ट्रेन के बीच मामूली टक्कर हुई थी और पुडुचेरी एक्सप्रेस को खाली कराया जा रहा है. इस महीने मध्य रेल खंड पर यह दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले, लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) 3 अप्रैल, 2022 को महाराष्ट्र के नासिक के पास पटरी से उतर गई थी. यह घटना भारत में रेलवे की 169वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले हुई है. भारत (और एशिया) में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई और ठाणे के बीच चली थी. इस तरह भारतीय रेलवे शनिवार से अपनी सेवा के 170वें वर्ष में प्रवेश कर रही है.

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि हादसा संभवत: गडग एक्सप्रेस के सिग्नल की अनदेखी करने के कारण हुआ, लेकिन इसके असल कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार के मुताबिक, हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे के चलते पुडुचेरी एक्सप्रेस और गडग एक्सप्रेस के अलावा दादर-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है, जबकि पुणे-मुंबई इंद्रायणी एक्सप्रेस, नांदेड़-मुंबई तपोवन एक्सप्रेस एवं मडगांव-मुंबई मांडवी एक्सप्रेस सहित कुछ मेल-एक्सप्रेस ट्रेन को थोड़ी देर के लिए निलंबित कर दिया गया है.

सुतार के अनुसार, हादसे के चलते लोकल ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि रेलवे संबंधित लाइन पर रेल सेवाएं जल्द से जल्द सामान्य बनाने की कवायद में जुटा है. जोनल रेलवे ने सीएसएमटी में यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. मध्य रेल खंड पर इस महीने यह दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले, तीन अप्रैल 2022 को महाराष्ट्र के नासिक के पास लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) पटरी से उतर गई थी.

Last Updated : Apr 16, 2022, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details