दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : पुडुचेरी में 10 जनवरी से स्कूल बंद रहेंगे - puducherry 25th National Youth Festival

भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus in India) का संकट गहराता जा रहा है. राज्यों में सरकारें बचाव के तमाम उपाय कर रही हैं. कई राज्यों में एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसी कड़ी में पुडुचेरी सरकार ने भी इस केंद्रशासित प्रदेश में 10 जनवरी से स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

education minister namasivayam
पुडुचेरी शिक्षा मंत्री ए नमस्सीवायम

By

Published : Jan 10, 2022, 8:26 AM IST

पुडुचेरी : कोरोना वायरस (कोविड-19) और कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को जमा होने से रोका जा रहा है. कोरोना के कारण ही केंद्र शासित प्रदेश- पुडुचेरी में में कक्षा एक से नौ तक के स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी में 280 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. प्रदेश में कोरोना से अब तक 1800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी
पुडुचेरी की सरकार ने कहा है कि ऑफलाइन कक्षाएं चलाने वाले सभी स्कूल सोमवार से बंद रहेंगे. गृह एवं शिक्षा मंत्री ए नमस्सीवायम (Education minister A Namassivayam) ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पहली से लेकर नौवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी क्योंकि कल से इन कक्षाओं के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.

शिक्षा मंत्री ए नमस्सीवायम का ट्वीट

इन संस्थाओं के खुलने पर भी रोक
स्कूल शिक्षा निदेशक पीटी रूद्र गौड़ (Director of School Education P T Rudra Goud) ने कहा कि 'मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए' सभी निजी एवं सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के ताजा मामले चिंताजनक हैं. नए कोरोना केस की रिपोर्ट आने की प्रवृत्ति देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकार से स्कूलों को बंद करने की सिफारिश की थी. विभाग का सुझाव कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों के लिए स्कूलों का अवकाश घोषित करने का था.

रिकॉर्ड कोरोना केस से गहराई चिंता
बता दें कि पुडुचेरी की सरकार ने 4 दिसंबर को कक्षा 1 से 9 के लिए स्कूलों को फिर से खोला था. इस दौरान महामारी की स्थिति में सुधार के संकेत दिख रहे थे. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से भारत के अलग-अलग राज्यों में रिकॉर्ड कोरोना केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-COVID-19 Review : पीएम ने जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने का किया आह्वान

पीएम भी नहीं आ सकेंगे पुडुचेरी, वर्चुअल होगा कार्यक्रम
स्कूलों को बंद करने के अलावा सरकार ने 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (puducherry 25th National Youth Festival) का भौतिक रूप से आयोजन नहीं (no physical conduct) होने की घोषणा की है. अब प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन द्वारा 12 जनवरी को दिल्ली से वर्चुअल मोड के माध्यम से करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details