दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुडुचेरी : संकट में कांग्रेस सरकार, एक और विधायक ने इस्तीफा दिया - one more Cong MLA resigns

पुडुचेरी में कांग्रेस के एक और विधायक ए जॉन कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के करीबी माने जाने वाले जॉन कुमार विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के चौथे विधायक हैं. उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है.

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी

By

Published : Feb 16, 2021, 5:03 PM IST

पुडुचेरी :केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधायक ए जॉन कुमार ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के करीबी माने जाने वाले कुमार के इस्तीफे को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए एक और झटका माना जा रहा है.

कुमार वर्ष 2019 में हुए उपचुनाव में कामराज नगर सीट से निर्वाचित हुए थे. कुमार पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के चौथे विधायक हैं.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पुडुचेरी का दौरा करेंगे और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.

कुमार का इस्तीफा पार्टी के वरिष्ठ विधायक मल्लाडी कृष्णा राव के इस्तीफे के बाद आया है, जिन्होंने पहले स्वास्थ्य मंत्री का पद छोड़ दिया था और सोमवार को विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया था.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जॉन कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष वीवी शिवकोलुंधु से उनके कार्यालय जाकर मुलाकात की और हाथ से लिखा अपना इस्तीफा सौंपा.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह पत्र का अध्ययन कर रहे हैं और जल्द फैसला लेंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें मल्लाडी कृष्ण राव का इस्तीफा घर से सोमवार को रात फैक्स से मिला है.

यह भी पढ़ें - पुडुचेरी में 67वां विलय दिवस मनाया गया

उनके इस्तीफे के साथ ही सदन में कांग्रेस सदस्यों की संख्या 10 हो गई है और नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई है. विधानसभा में सत्ता एवं विपक्ष के 14-14 सदस्य हो गए हैं. विधानसभा में 30 सीटें हैं जबकि तीन सीटें नामांकित सदस्यों के लिए है.

सीएम वी नारायाणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्रमुक के तीन विधायकों और माहे से एकमात्र विधायक एन रामचंद्रन के समर्थन पर निर्भर है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जॉन कुमार सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर गए और अपना इस्तीफा सौंपा, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय आकर अपना इस्तीफा देने को कहा.

उन्होंने बताया कि इसके बाद कुमार विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय गए और अपना इस्तीफा सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details