दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन गेम सर्च करने के बाद छात्र ने की थी आत्महत्या : एसपी

कर्नाटक में 27 अप्रैल को संदिग्ध हालात में गिरने से मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ऑनलाइन गेम वीडियो सर्च करने के बाद आत्महत्या की गई (PUC student suicide after watching Animated video in karnataka ).

PUC student committed suicide
ऑनलाइन गेम सर्च करने के बाद छात्र ने की थी आत्महत्या

By

Published : May 5, 2022, 8:58 AM IST

दावणगेरे (कर्नाटक): शहर के पिसाले कंपाउंड से गिरे 12वीं के छात्र के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि उसने आत्महत्या की है. आत्महत्या से पहले उसने ऑनलाइन गेम का एनीमेटेड वीडियो देखा था. एसपी सीबी रिष्यंत (SP CB Rishyant) ने ये जानकारी दी है. उनके मुताबिक आत्महत्या करने से पहले लड़के ने गूगल पर एक एनिमेशन वीडियो सर्च किया. एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वीडियो देखने के बाद उसने आत्महत्या की.

23 अप्रैल को दावणगेरे के पिसाले कंपाउंड में फर्श पर गिरकर लड़के की मौत का मामला बेहद संदिग्ध है. पीयूसी की पढ़ाई कर रहे एक लड़के ने पहले अपना हाथ काटा और फिर उसने एनिमेटेड वीडियो देखकर दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.

छात्र ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताते हुए पत्र लिखकर आत्महत्या की. पिता ने कहा कि डेथ नोट पर लिखावट उसी की है. हालांकि जांच के मद्देनजर विशेषज्ञों को उसकी हैंडराइटिंग भेज दी गई है, जिस दिन उसने आत्महत्या की, उसे पीयूसी गणित की परीक्षा देनी थी. एसपी सीबी रिष्यंत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- तमिलनाडु : ऑनलाइन गेम खेल रहे छात्र की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details