दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनता तय करेगी मैं देशभक्त हूं या गद्दार : प्रताप सिम्हा

संसद में हुई सुरक्षा चूक का मामला 13 दिसंबर 2023 से ही सुर्खियों बना हुआ है. इस बीच इस मामले पर लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जनता तय करेगी कि वह देशभक्त हैं या गद्दार. पढ़ें पूरी खबर...( Parliament, parliament security breach, pratap simha, pralhad joshi, Mallikarjun Kharge)

pratap-simha on parliament security breach case
संसद में हुई सुरक्षा चूक का मामला पर बोले प्रताप सिम्हा

By PTI

Published : Dec 24, 2023, 12:31 PM IST

मैसरु : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा ने संसद सुरक्षा चूक के मामले पर रविवार को कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जनता तय करेगी कि वह देशभक्त हैं या गद्दार. उन्होंने कहा कि वह घटना और जांच में कोई भी नयी चीज नहीं जोड़ना चाहते. सिम्हा ने कहा कि उन्होंने सब कुछ भगवान और अपने प्रशंसकों पर छोड़ दिया है, जो यह तय करेंगे कि उनके खिलाफ लगाए कथित ‘देशद्रोह’ के आरोप सही हैं या नहीं. तेरह दिसंबर को लोकसभा सदन में कूदने लगाने वाले प्रदर्शनकारी सिम्हा के कार्यालय द्वारा जारी पास लेकर संसद में घुसे थे और उन्होंने सदन में ‘कैन’ से धुआं छोड़ा था.

भाजपा सांसद ने कहा कि प्रताप सिम्हा गद्दार है या फिर देशभक्त, इसका फैसला मैसुरु की पहाड़ियों पर विराजमान मां चामुंडेश्वरी, ब्रह्मागिरी पर विराजमान मां देवी कावेरी, पिछले 20 वर्षों से मेरी लिखी किताबें पढ़ रहे कर्नाटक के मेरे प्रशंसक, पिछले साढ़े नौ वर्षों से मेरा काम देख रही मैसुरु व कोडगु की जनता, देश, धर्म और राष्ट्रवाद से संबंधित मुद्दों पर मेरे आचरण पर अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पड़ने वाले वोट तय करेंगे.

सिम्हा को ‘गद्दार’ बताने वाले पोस्टर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि जनता ही एकमात्र फैसला सुनाएगी. वे तय करेंगे कि मैं देशभक्त हूं या नहीं. मैंने उनके फैसले पर सबकुछ छोड़ दिया है. मुझे इसपर कुछ और नहीं कहना है. कांग्रेस और कुछ अन्य संगठनों ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद सिम्हा के खिलाफ प्रदर्शन किया था. घटना और क्या पुलिस द्वारा उनका बयान दर्ज किया गया, इसे लेकर पूछे गए सवाल पर सिम्हा ने कहा कि मुझे जितना कहना था मैंने कह दिया. मुझे इस मुद्दे पर अब और कुछ नहीं कहना.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details