कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दल फिर से चुनाव प्रचार में जुट गए है. इससे पहले चौथे चरण में काफी हिंसक वारदातें हुईं थी. भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं के रिझाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है.
पांचवें चरण के चुनाव के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में 3 रैलियां करने वाले हैं. बता दें, गृह मंत्री अमित शाह भी कई जगह चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव(West Bengal Assembly Elections) के पांचवें चरण में 6 जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में उत्तरी 24 परगना की 16 सीट, दार्जिलिंग की सभी 5 सीटों पर, नादिया की 8 सीटों पर, पूर्वी बर्धमान की 8 सीटों पर, जलपाईगुड़ी की सभी 7 सीटों पर और कैलिमपोंग की 1 सीट पर वोटिंग होगी.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की 3 रैलियां होंगी. ये रैलियां बर्धमान, कल्याणी और बारासात में होंगी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने काफी तैयारियां की है. पीएम मोदी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि दो मई दीदी गईं.