दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी के बीच आज बंगाल में नड्डा भरेंगे हुंकार, करेंगे ताबड़तोड़ 5 रैलियां - चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे

कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं भाजपा ने बंगाल की चुनावी जंग को फतह करने के लिए अपनी पूरी ताक झोंक दी है.बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल में कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें कि राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. वोटों की गिनती 2 मई को होगी.

111
11

By

Published : Apr 16, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 11:23 AM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में कोरोना मामला काफी बढ़ गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य में भाजपा कोरोना महामारी के बीच ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

नड्डा की रैलियां

जेपी नड्डा आज दिन के 12:30 बजे कटवा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद बर्धमान में तीन बजे रोडशो करेंगे. नड्डा कोलकाता में तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इनमें रोडशो और जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

आज बंगाल में नड्डा भरेंगे हुंकार

नड्डा का ममता पर वार

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने तथा बंगाल की संस्कृति का अनादर करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि ममता के जाने की घंटी पहले ही बज चुकी है.

नड्डा ने कहा था कि भाजपा बंगाल की संस्कृति की वास्तविक रक्षक है और पार्टी ने राज्य के महान दार्शनिकों और विचारकों के संदेशों को फैलाने का प्रयास किया है.

नड्डा ने दावा किया कि राज्य में दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन और सरस्वती पूजा की अनुमति देने से इनकार करने के बाद मुख्यमंत्री चुनावों को ध्यान में रखते हुए चंडी पाठ कर रही हैं.

उन्होंने कहा, वह जितना चाहें (किसी मंदिर में) घंटी बजा सकती है लेकिन उनके जाने की घंटी पहले ही बज चुकी है.

नड्डा ने आरोप लगाया कि ममता ने 2011 से अपने 10 साल के शासन में राज्य में पुलिस का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण किया है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details