कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. आज इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह छठे चरण के चुनाव के लिए राज्य में दो रोडशो और दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोग से आग्रह किया था कि विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों को एक बार में कराने पर विचार किया जाए.
हालांकि, निर्वाचन आयोग ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आखिरी तीन चरण के मतदान को एक बार में कराया जाएगा.
बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,769 नए मामले सामने आ चुके हैं. कोलकाता में भी संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,615 मामले सामने आए। इसके साथ ही अब उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 36,981 हो गई है.
टीएमसी प्रमुख ने ट्वीट में कहा कि इस तरह के कदम के बारे में फैसला जनहित को देखते हुए लेना चाहिए.
उन्होंने कहा था, महामारी के प्रकोप के बीच, पश्चिम बंगाल में आठ चरण में चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले का हमने कड़ा विरोध किया। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब आयोग से मेरा अनुरोध है कि आगामी सभी चरण एक ही बार में करवा लिए जाएं.
बनर्जी ने कहा, इससे, अब आगे लोगों को कोविड-19 की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोग से आग्रह किया था कि विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों को एक बार में कराने पर विचार किया जाए.