दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दार्जिलिंग में अमित शाह बोले- बंगाल चुनाव हम सभी की एक प्रकार से परीक्षा है - अमित शाह का रोड शो

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. वहीं, राज्य में हिंसा का दौर भी जारी है. देखना होगा कि पांचवें चरण में क्या होगा.

West Bengal Elections 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अमित शाह करेंगे रैली

By

Published : Apr 13, 2021, 10:09 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 1:07 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव(West Bengal Assembly Elections) के पांचवें चरण में 6 जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में उत्तरी 24 परगना की 16 सीट, दार्जिलिंग की सभी 5 सीटों पर, नादिया की 8 सीटों पर, पूर्वी बर्धमान की 8 सीटों पर, जलपाईगुड़ी की सभी 7 सीटों पर और कैलिमपोंग की 1 सीट पर वोटिंग होगी.

दार्जिलिंग में अमित शाह ने साधा ममता पर निशाना

बंगाल चुनाव हम सभी की एक प्रकार से परीक्षा है. भाजपा और गोरखा की एकता को तोड़ने का घिनौना प्रयास TMC और दीदी ने किया है. दीदी और TMC को मुंहतोड़ जवाब देना है. उनको समझाना है कि ऐसे जुल्म करके आप हमें तोड़ नहीं सकती.

दार्जिलिंग में NRC पर अमित शाह ने कहा कि अभी प्लान नहीं, अगर आया भी तो गोरखा लोगों को दिक्कत नहीं होगी.

अमित शाह ने कहा कि सरकार बनाने के बाद, हम दार्जिलिंग नगर पालिका को दार्जिलिंग नगर निगम में बदल देंगे. भाजपा हमारे गोरखा भाइयों के सम्मान के लिए किसी से भी लड़ेगी. हम गोरखा भाषा को आधिकारिक दर्जा देने के लिए काम करेंगे.

चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा कि चाय बागान श्रमिकों के साथ बंगाल में बहुत शोषण हुआ. चाय बागानों के मजदूरों का वेतन हम बढ़ाकर 350 रुपये तक ले जाने का हमारा संकल्प है.

अमित शाह ने कहा कि बंगाल को छोड़कर पूरे देश में हर जगह वन अधिकार कानून लागू है. दीदी ने इसका कार्यान्वयन रोक दिया है. हम दार्जिलिंग हिल्स पर वन अधिकार अधिनियम 2006 को लागू करेंगे और आप विनियमन के तहत सभी अधिकारों का आनंद लेंगे.

गृह मंत्री ने कहा कि दार्जिलिंग से मैं कह कर जाता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आंदोलन के जितने भी मुकदमें किसी भी गोरखा भाई पर है, सबके सब एक सप्ताह के अंदर वापस लेने का काम भाजपा करेगी.

शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 11 बचे हुए गोरखा उप-जातियां एसटी का दर्जा चाहती हैं, एक ऐसा मामला जो वर्षों से लंबित है. भाजपा सरकार इसे हल करना चाहती थी, लेकिन ममता जी इस मुद्दे पर किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुईं.

अमित शाह ने कहा कि हमारे संविधान में हर समस्या का समाधान है. डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार बंगाल में सरकार बनाने के बाद गोरखा समस्या का राजनीतिक समाधान करेगी. आपको विद्रोह नहीं करना पड़ेगा.

दार्जिलिंग में शाह ने कहा कि 1986-88 में कम्युनिस्टों ने पहाड़ियों पर आग लगा दी और 1,200 गोरखाओं की गोली मारकर हत्या कर दी! हम यह नहीं भूले हैं! दीदी ने पिछले 10 वर्षों में इस प्रवृत्ति को जारी रखा है!

पांचवें चरण के चुनाव के लिए दार्जिलिंग में प्रचार करते हुए अमित शाह ने कहा कि दार्जीलिंग ने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. आजादी के बाद कांग्रेस, कम्यूनिस्ट और अब ये दीदी इन्होंने दार्जीलिंग के विकास पर फुल स्टाप लगा दिया.

उन्होंने कहा कि तीन दार्जिलिंग सीटें भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. एक तरफ, इस क्षेत्र से 197 सीटें और दूसरी 3 पर जीत होगी.

गोरखाओं को मुख्यधारा में लाने की जरूरत है। उन्होंने हमेशा राष्ट्र के लिए खुद को बलिदान किया है।

दार्जिलिंग में अमित शाह ने कहा कि दार्जिलिंग भारत के सबसे खूबसूरत शहरों और सबसे पुराने स्थापित शहरों में से एक है.

इसने 1897 में भारत में पहला बिजली कनेक्शन प्राप्त किया. भारत की दूसरी सबसे पुरानी नगर पालिका यहाँ 1850 में बनाई गई थी.

बता दें, राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी पार्टी(Trinamool Congress) और भारतीय जनता पार्टी(BJP) के बीच देखा जा रहा है. बीजेपी शुरू से ही इन चुनावों को लेकर जोश में दिखाई दे रही है. पार्टी का हर बड़ा नेता यहां रैली कर रहा है. इसी सिलसिले में आज गृह मंत्री अमित शाह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

जानकारी के मुताबिक अमित शाह सुबह 11:30 बजे दार्जिलिंग में, दोपहर 12:45 बजे नगराकाटा और शाम 5 बजे बिधाननगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर 2:20 बजे इस्लामपुर में रोड शो करेंगे.

पढ़ें:ममता के प्रचार पर 24 घंटे की रोक, विरोध करने के लिए धरना पर बैठेंगी दीदी

इससे पहले भी अमित शाह पश्चिम बंगाल में कई रोड शो कर चुके हैं. बता दें, बीजेपी ममता सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी ने चुनावी रैली में कहा था कि 2 मई को 'दीदी' गईं.

Last Updated : Apr 13, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details