नई दिल्ली : देशभर में कोरोना (Corona in India) के कहर के बीच आज ईंधन की कीमत (price of fuel) ने सौ का शतक लगा लिया है. दिल्ली में आज कीमत बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (price of petrol in delhi) 100.21रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल की कीमत (price of diesel) 89.53 रुपये है.
कच्चे तेल की बढ़ती कीमत को लेकर जनता की प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली के स्थानीय युवक संकल्प ने कहा कि पेट्रोल की कीमत दिन व दिन बढ़ती जा रही है. कल ही इसकी कीमत 99 रुपये थी और आज यह 100 रुपये पार कर गया. उम्मीद है कि जल्द से जल्द कीमत कम होगी, जिससे जनता को राहत मिले. अन्य एक युवक दिलीप कुमार ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी ने जनता की रीढ़ की हड्डी तोड़कर रख दी है. यह सरकार ईंधन की कीमतों को नियंत्रित करने में विफल रही है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान जनता
देश की आम जनता पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है. तेल की कीमत में रोजाना उतार-चढ़ाव जारी है. वहीं, सरकार इसे लेकर अब भी खामोश है. एक यात्री ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें इतनी अधिक हो गई हैं कि अब हमें अपनी गाड़ी निकालने का मन नहीं करता है. वहीं, एक अन्य यात्री ने कहा कि जब कीमत इतनी अधिक हो जाएगी, तो मध्यम वर्ग का आदमी के पेट्रोल खरीदना मुश्किल हो जाएगा. लोग लंबी दूरी की यात्रा कैसे करेंगे या अस्पताल तक कैसे जाएंगे.