दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैं नहीं, जनता उठा रही भ्रष्टाचार पर सवाल : MLC विश्ननाथ

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने वाले भाजपा एमएलसी ने कहा कि ये आरोप उन्होंने खुद नहीं लगाया बल्कि जनता इसकी बात कर रही.

मैं नहीं, जनता उठा रही मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर सवाल : एएच विश्ननाथ
मैं नहीं, जनता उठा रही मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर सवाल : एएच विश्ननाथ

By

Published : Jun 18, 2021, 1:20 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के नेतृत्व पर सवाल उठाने के बाद अपनी ही पार्टी के निशाने पर आए भाजपा एमएलसी एएच विश्ननाथ (AH Vishwanath) के रूख में थोड़ी नरमी आ गई. उन्होंने कहा कि उन्होंने निजी तौर पर मुख्यमंत्री पर कोई आरोप नहीं लगाया है. यह सारी बातें तो आम जनता बोल रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज और पार्टी में पार्दशिता के लिए मैंने प्रभारी से पहले भी बात की थी. जहां तक रही बात भ्रष्टाचार की तो, वो है. मुख्यमंत्री के बेटे विजयेंद्र सभी विभागों में दखल रखते हैं और जनता उनके भ्रष्टाचार की बात कह रही है.

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी खुलकर कुछ नहीं बोलना चाहता, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव से कल मिले नेताओं में से 80 फीसदी ने कहा कि नेतृत्व में बदलाव आवश्यक है, नहीं तो हमारी सत्ता में वापसी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें :येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बन रहने के लायक नहीं : भाजपा एमएलसी

वहीं कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वत्थनारायण (CN Ashwathnarayan) ने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का कोई मामला नहीं है. पार्टी अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव ने इस मामले को पहले ही संबोधित किया है. हमें नहीं लगता है कि इसे बार-बार बताने की जरूरत है. जो भी मामला है उसे संबंधित राष्ट्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व देख लेगा.

विश्वनाथ ने बताया था येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद के लिए अयोग्य

गौरतलब है कि एक दिन पहले एएच विश्वनाथ ने कहा था कि सरकार और पार्टी को लेकर जनता की राय नकारात्मक है. यह अच्छी बात नहीं है. एक मुख्यमंत्री के तौर पर येदियुरप्पा की आयु,स्वास्थ्य और भावना सही नहीं है और पार्टी को उनके नेतृत्व में किसी और को उनके स्थान पर बैठाना चाहिए.

मुख्यमंत्री पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह से बात की है. प्रशासन में परिवार का दखल बढ़ता जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के कुछ मामलों का भी जिक्र पार्टी महासचिव से किया. राज्य में पैसा इकट्ठा किया जाता है, जो सीधे दिल्ली तक जाता है. जैसे सिंचाई विभाग की मंजूरी या सिंचाई बोर्ड के प्रस्ताव के 20 हजार करोड़ का टेंडर निकल जाता है. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इससे संबंध है.

एच विश्वनाथ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी : रविकुमार

भाजपा के राज्य सचिव रविकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ बयान देने वाले एमएलसी एच विश्वनाथ के खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. एच विश्वनाथ ने भाजपा कार्यालय में आकर ऐसा बयान दिया जिससे सरकार और पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी. यह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति को समझने की जरूरत है. यह उनका निजी बयान है. पार्टी बीएसवाई पर उनके बयान को खारिज करेगी.

'प्रदेश प्रभारी के संज्ञान में है बात'

उन्होंने कहा कि यह बात पार्टी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ( Nalin kumar Kateel) और भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) के संज्ञान में लाई गई है. उन्होंने कहा कि 'मैं अरुण सिंह से उचित कार्रवाई करने को कहूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details