लखनऊ: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर की सच्चाई का पता अब यूपी एटीएस लगाएगी. बीते दिनों सीमा हैदर के बयानों, उनसे रहने और बोलचाल के ढंग का 10 दिनों तक विश्लेषण कर अब एटीएस उससे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. सीमा हैदर असल में है कौन, वो पाकिस्तान में क्या करती थी, वह भारत कैसे आई और यहां आने में उसकी किसने मदद की हर बिंदु पर यूपी एटीएस जांच करेगी. सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए सीमा को लखनऊ मुख्यालय लाया जा सकता है.
10 दिनों से सीमा पर नजर बनाए हुए थी एटीएस
पाकिस्तान से अवैध तरीके से दुबई व नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा प्रेमी सचिन के पास पहुंची सीमा गुलाम हैदर की जांच यूपी एटीएस ने शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस उस दिन से ही सचिन और सीमा हैदर पर नजर बनाए हुए थी, जब से सीमा के यूपी आने की खबर सामने आई थी. एनआईए के अलावा यूपी एटीएस की एक टीम सीमा हैदर के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थी. पिछले दो सप्ताह से एटीएस की टीम सीमा हैदर द्वारा मीडिया के सामने दिए जाने वाले हर बयान, उसके बोल चाल के ढंग, सीमा द्वारा बोली जाने वाली शुद्ध हिंदी के शब्द और अचानक हिंदू संस्कृति में घुल जाने का विश्लेषण कर रही थी. इसके बाद अब यूपी एटीएस को सीमा हैदर को लेकर शक है कि उसे भारत भेजने के पीछे कोई बड़ी साजिश रची जा रही है. ऐसे में एटीएस की एक टीम ने शुरुवाती दौर में सीमा हैदर और सचिन से उसके घर में पूछताछ की है.
इन सवालों का जवाब तलाशेगी यूपी एटीएस