अलीगढ़: देश में इन दिनों एक PUBG लव स्टोरी की खूब चर्चा है. सरहद पार पाकिस्तान से एक महिला सीमा हैदर भारत के सचिन के साथ PUBG खेला करती थी. इसी बीच दोनों में प्यार हो गया. अपने प्यार की तलाश में सीमा अवैध तरीके भारत आ गई. उसके साथ उसके 4 बच्चे भी हैं. ताजुब्ब की बात ये है कि सीमा के यहां आने और रहने की किसी को कानोकान खबर तक नहीं हुई. हालांकि, जब सुरक्षा एंजेसियों की इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सीमा जमानत पर है.
अब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर हॉट-टॉक बना हुआ है. वहीं, विपक्ष के नेताओं की भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. इसे देश की सुरक्षा में चूक बताते हुए कई नेता सीमा हैदर को जेल में डालने की बात कर रहे हैं. इसमें ताजा नाम समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह (Former Samajwadi Party MLA Jamir Ullah) का जुड़ा है, जिन्होंने इस मामले को देश के लिए खतरे की घंटी बताया है. उधर, सचिन के घरवालों को भी सीमा और सचिन के रिश्ते को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. सीमा और सचिन को उन्होंने ने उसे अपना आर्शीवाद भी दे दिया है. हालांकि, मामले की जांच जारी है. साथ ही अब सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.
इस मामले को लेकर पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह ने कहा, 'एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ बिना वीजा के भारत कैसे आ गई. मुझे लगता है कि इसमें सरकार का हाथ है. सरकार को इस पूरे मामले को जांच करनी चाहिए और सीमा हैदर को जेल में डाल देना चाहिए. यह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन देशभक्तों को समझना चाहिए, जो देश भक्ति का गुहार लगाते हैं. एक औरत पाकिस्तान से बिना वीजा के इंडिया में आ गई और राजधानी पहुंच गई. तो किसी आतंकवादी को आने में कितनी देर लगेगी?'