चेन्नई :'पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय' यह कहावत तमिलनाडु की एक घटना पर सटीक बैठती है. इस मामले में दो बेटों ने मिलकर अपने ही पिता को आठ लाख रुपये की चपत लगा दी है. पिता किराना दुकान मालिक हैं, दोनों बेटे 10वीं-12वीं कक्षा के छात्र हैं. मामला पबजी गेम खेलने के दौरान आठ लाख रुपये गंवाने का है.
चेन्नई के तेयनमपेट इलाके में दो बेटों के पिता- नटराजन किराना स्टोर चलाते हैं. उनके बेटे जो 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई करते हैं. पैसों की सेविंग करने के लिए नटराजन अपनी किराने की दुकान में एक गुप्त स्थान पर पैसे रखा करते थे.
नटराजन नया घर खरीदने का सपना संजो रहे थे. उन्होंने पाई-पाई जो़ड़कर 8 लाख रुपये जमा तो कर लिए, लेकिन उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके अपने बेटे ही उनके सपनों के घर पर पानी फेरने का काम करेंगे.
दरअसल, नटराजन ने कुछ दिन पहले, नटराजन अपनी दुकान से 8 लाख रुपये गायब पाकर हैरान रह गए.
जिस जगह पर नटराजन पैसे रखते थे, वह एक गुप्त स्थान था. बाहरी लोगों की बात दो दूर उन्होंने घर के भी किसी सदस्य से इस बात को शेयर नहीं किया था. हालांकि, पैसों के गायब होने के बाद नटराजन ने अपने बेटों से पूछताछ की. नटराजन के बेटों ने काफी मशक्कत के बाद स्वीकार किया कि उनके पास चोरी की रकम है.