दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान : पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद बन सकते हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री, इमरान ने की सिफारिश - पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद बन सकते हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहरा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले पर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी है. इस बीच इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नॉमिनेट किया है (pti nominates former chief justice gulzar ahmed).

former Chief Justice of Pakistan Justice Gulzar Ahmed
पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद

By

Published : Apr 4, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 6:38 PM IST

नई दिल्ली :पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है. राष्ट्रपति के पत्र के जवाब में पीटीआई कोर कमेटी से परामर्श और अनुमोदन के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है. इमरान के सहयोगी फव्वाद हुसैन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

दरअसल पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर नेशनल असेंबली (एनए) को भंग कर दिया है. खान ने संसद के निचले सदन, 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में प्रभावी तौर पर बहुमत खो दिया था. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान से कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम सुझाने को कहा था. जिसके बाद इमरान की पार्टी ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुलजार अहमद का नाम सुझाया है.

ट्वीट

इमरान के सहयोगी फव्वाद हुसैन ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति के पत्र के जवाब में पीटीआई कोर कमेटी से परामर्श और अनुमोदन के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है. उधर, पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय (supreme court of pakistan) ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ (Prime Minister Imran Khan) नेशनल असेंबली में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने और खान की सिफारिश पर सदन भंग करने को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी दिए जाने के मामले पर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी है.

पढ़ें- पाकिस्तान : संसद भंग होने के खिलाफ सुनवाई कल तक के लिए स्थगित, इमरान ने विपक्ष पर साधा निशाना

पढ़ें-पाकिस्तान: संसद भंग होने के खिलाफ सुनवाई कल तक के लिए स्थगित

Last Updated : Apr 4, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details