दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीटी उषा की सीएम विजयन से अपील- सभी खिलाड़ियों को किया जाए वैक्सीनेट - vaccinate sportspersons

अपने जमाने की दिग्गज फर्राटा धाविका पीटी ऊषा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराइ विजयन से राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों का टीकाकरण करने का अनुरोध किया है.

पीटी उषा
पीटी उषा

By

Published : Jun 7, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 12:06 PM IST

तिरुवनंतपुरम :पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजूसे खिलाड़ियों, उनके कोचों, सपोर्ट स्टाफ और मेडिकल टीम का टीकाकरण करने का अनुरोध किया, जो आगामी राष्ट्रीय और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.

यह चैंपियनशिप ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता है जिसका आयोजन 25 से 29 जून के बीच पटियाला में किया जाएगा.

एशियाई खेलों में कुल 11 पदक जीतने वाली 56 वर्षीय ऊषा ने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया में खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, मेरा केरल के मुख्यमंत्री से आगामी राष्ट्रीय और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और​​ चिकित्सा दल का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने का विनम्र अनुरोध है. ऊषा ने कहा, 'हम खेल वर्ग को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप भारतीय एथलीटों के पास तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का आखिरी मौका है. एथलीटों के लिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की अंतिम समयसीमा 29 जून है.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 1,00,636 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हुई. 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है. 1,74,399 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,71,59,180 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,01,609 है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details