नई दिल्लीःभारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से मुलाकात की. बता दें कि पहलवानों ने 23 अप्रैल से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. ये पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
जंतर-मंतर पर पहलवानों से मुलाकात करने के लिए पहुंची. पीटी उषा ने करीब 40 से 45 मिनट तक पहलवानों से बातचीत की. हालांकि पीटी उषा बातचीत करने के बाद बिना मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए निकल गई. कई बार मीडियाकर्मियों ने उनसे बातचीत को लेकर सवाल किए और कहा कि क्या बातचीत हुई है? लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया और इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई नजर आईं. वहीं जंतर-मंतर पर मौजूद लोगों ने पीटी उषा के विरोध में नारेबाजी की और पहलवानों के समर्थन में कहा कि खुद महिला होकर किस तरह से उन्होंने हमारी बेटियों के लिए एक बयान दिया था. इनको शर्म नहीं आती और पीटी उषा का यहां पर काफी विरोध भी देखने को मिला.