कोच्चि : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और त्रिक्काकारा विधायक पी टी थॉमस (Senior Congress leader and MLA PT Thomas) का बृहस्पतिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और प्रदेश के मुख्यमंत्री पी विजयन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने केरल में पर्यावरण सहित विभिन्न मुद्दों पर दृढ़ रुख रखने वाले देश के साहसी एवं लोकप्रिय नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी. उनकी इच्छा के अनुसार आज शाम यहां रविपुरम में स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
थॉमस के अंतिम संस्कार के दौरान प्रख्यात मलयालम कवि एवं गीतकार वायलार रामवर्मा का प्रसिद्ध गीत 'चंद्रकलाभम चरतियुरंगम तीरम' बेहद धीमी आवाज में बजाया गया. थॉमस के पुत्र ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.
हजारों लोगों ने कांग्रेस नेता को इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि दी, उनके पार्थिव शरीर को तमिलनाडु के वेल्लोर से सड़क मार्ग से लाया गया. वेल्लोर में 22 दिसंबर को कैंसर के इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. वेल्लोर से उनका पार्थिव शरीर इडुक्की के रास्ते यहां लाया गया जहां सैकड़ों लोगों ने विभिन्न स्थानों पर एकत्र होकर अपने नेता को अंतिम विदाई दी. इडुक्की थॉमस का मजबूत गढ़ था.