हैदराबाद (तेलंगाना): शहर के चंदननगर में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. पापीरेड्डी कॉलोनी में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी और इसके बाद उसने खुद को भी फांसी के फंदे (Husband kills wife and children) से लटककर जान दे दी. पुलिस का मानना है कि पारिवारिक कलह के चलते पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की माने तो शुक्रवार की रात जब पत्नी और बच्चे सो रहे थे तब उसने सिलाई वाली कैंची से गोद कर उनकी हत्या कर दी. इस मामले का खुलासा तीन दिनों तक नहीं हुआ.
तीन दिनों के बाद जब घर से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो इस वारदात का खुलासा हुआ. नागराजू ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. उनकी पत्नी सुजाता और दो बच्चे- बेटे सिद्दप्पा और बेटी राम्याश्री को भी मृत पाया गया था. पुलिस ने शुरू में पुष्टि की कि नागराज ने अपनी पत्नी और बच्चों को चाकू मारकर आत्महत्या की है.