दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रेमी से शादी करने पर खलनायक बनी PSI मां, दंपति ने SP से मांगी सुरक्षा - बेंगलुरू की खबरें

मेघा ने 6 महीने पहले घर छोड़ दिया था और रजिस्ट्रार ऑफिस में प्रेमी कीरथनाथ नाम के युवक के साथ शादी कर ली थी. जिसके बाद मेघा के माता-पिता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. शादीशुदा जोड़े ने गडग थाने में आकर एसपी एन. यतीश ( SP N.Yatish) से सुरक्षा देने का अनुरोध किया.

PSI
बेटी की खलनायक बनी PSI मां

By

Published : Jul 14, 2021, 4:12 PM IST

बेंगलुरू:कर्नाटक के गडग (Gadag) में एक शादीशुदा जोड़े ने एसपी से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है. शादीशुदा जोड़े के बीच पिछले 7 वर्षों से प्रेम संबंध था जो युवती की माता-पिता को गवारा नहीं था. इसलिए दंपति ने युवती की मां जो पुलिस में पीएसआई (PSI) है और पिता (हवलदार) से बचाव से लिए गुहार लगाई है.

शादीशुदा बेटी को जान से मारने की धमकी

अपने प्रेमी से शादी कर चुकी युवती मेघा ने जिले के राजीव गांधी पुलिस स्टेशन में पीएसआई के पद पर तैनात मां रेणुका मुंडेवदगीस (Renuka mundevadagi) के खिलाफ शिकायत की है. उसने कहा है कि उसकी मां उन्हें धमकाती है इसलिए उन्होंने सुरक्षा के लिए अनुरोध किया है. जानकारी के मुताबिक, मेघा ने 6 महीने पहले घर छोड़ दिया था और रजिस्ट्रार ऑफिस में प्रेमी कीरथनाथ नाम के युवक के साथ शादी कर ली थी. जिसके बाद मेघा के माता-पिता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. शादीशुदा जोड़े ने गडग थाने में आकर एसपी एन. यतीश ( SP N.Yatish) से सुरक्षा देने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़ें........बेटी के प्यार का दुश्मन बन बैठा पिता, गड़ासे से काटकर की हत्या

आईजी से भी मांगी सुरक्षा

जानकारी के मुताबिक, प्रेमी जोड़े ने 2 दिसंबर 2020 को शादी की थी और उसके बाद 5 जनवरी को रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद दोनों गोवा में रहे, लेकिन इस दौरान दोनों का कई बार धमकी मिली, जिस कारण उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया. यह शादीशुदा जोड़ा पहले आईजी (IG) से सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए बेलगावी (Belgavi) गया. अब जब वह गडग आए हैं और यहां एसपी से मदद मांगने पर एसपी ने उन्हें सुरक्षा देने का वादा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details