दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पीएससी रैंक होल्डर्स

तिरुवनंतपुरम में अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार द्वारा आज भी कैबिनेट में नियुक्ति पर कोई अनुकूल निर्णय नहीं लेने के चलते उम्मीदवारों ने सचिवालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By

Published : Feb 15, 2021, 5:33 PM IST

PSC Rank Holders
PSC रैंक होल्डर्स

तिरुवनंतपुरम : सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पीएससी (PSC) रैंक धारकों ने कहा, नियुक्ति पर फैसला होने तक वह हड़ताल जारी रखेंगे. सरकार ने आज (सोमवार) विशेष कैबिनेट बैठक की, जिसमें नियुक्ति पर कोई अनुकूल निर्णय नहीं लिया गया, जिसके कारण अब हड़ताल को और प्रभावशाली बनाने का निर्णय लिया गया है.

वहीं, अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के आज के कैबिनेट के फैसले पर भी उम्मीदवारों ने नाराजगी जताई है.

एलजीएस रैंक (LGS rank) धारक लाया राजेश (Laya Rajesh) ने कहा कि सरकार केवल अस्थायी कर्मचारियों के साथ सहानुभूति रखती है. राजेश के मुताबिक, यह किसी भी राजनीतिक दल का झंडा लहराने वाला आंदोलन नहीं था, बल्कि जीवन का संघर्ष है.

भूख हड़ताल पर बैठे PSC रैंक होल्डर्स

पढ़ें :सिलेंडर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता, दाम घटाने की मांग की

कोल्लम (Kollam) जिले के एलजीएस रैंक धारक रेम्या (Remya) ने कहा कि आज की कैबिनेट बैठक से बहुत कुछ बदलाव की उम्मीद थी.

वहीं, एक अन्य एलजीएस रैंक धारक दिव्या (Divya) ने कहा कि सरकार को नियुक्तियों के मामले में उदार होना चाहिए.

अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के आज के मंत्रिमंडल के फैसले के खिलाफ उम्मीदवारों ने सचिवालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details