तिरुवनंतपुरम : सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पीएससी (PSC) रैंक धारकों ने कहा, नियुक्ति पर फैसला होने तक वह हड़ताल जारी रखेंगे. सरकार ने आज (सोमवार) विशेष कैबिनेट बैठक की, जिसमें नियुक्ति पर कोई अनुकूल निर्णय नहीं लिया गया, जिसके कारण अब हड़ताल को और प्रभावशाली बनाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के आज के कैबिनेट के फैसले पर भी उम्मीदवारों ने नाराजगी जताई है.
एलजीएस रैंक (LGS rank) धारक लाया राजेश (Laya Rajesh) ने कहा कि सरकार केवल अस्थायी कर्मचारियों के साथ सहानुभूति रखती है. राजेश के मुताबिक, यह किसी भी राजनीतिक दल का झंडा लहराने वाला आंदोलन नहीं था, बल्कि जीवन का संघर्ष है.