वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 1600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने 23 सितंबर को पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन को मिले प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में पांच घंटे रहेंगे. पीएम 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों में बन रहे 16 अटल आवासी विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे. स्टेडियम के शिलान्यास के वक्त मंच पर पीएम मोदी के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे, जिसमें सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर समेत कई बड़े नामों की चर्चा है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी की एक टीम वाराणसी पहुंच चुकी है. अधिकारियों की एक विशेष टीम आएगी जो पूरा सुरक्षा प्लान तैयार करेगी.
पीएमओ ने जिला प्रशासन को दी प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी : जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मिले प्रोटोकॉल में 23 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. पीएमओ (PMO) की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि पीएम मोदी 11:00 से 12:00 बजे के बीच आएंगे और 5 घंटे वाराणसी में रहेंगे. यहां पर वह अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 40 बच्चों से संवाद करेंगे और इसके बाद संसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं से मुलाकात करेंगे. यहां पर पीएम मोदी लगभग 50 मिनट तक रहेंगे. प्रधानमंत्री ब्लॉक आरजी लाइन के गंजारी गांव में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. यह आयोजन पहले करसड़ा में होना था, लेकिन अब इसे यहां से शिफ्ट कर गंजारी कर दिया गया है. पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. पंडाल से 200 मीटर की दूरी पर हेलीपैड भी बनेगा. एक दिन पहले बुधवार शाम प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में शामिल होने वाली गाड़ियां भी वाराणसी पहुंच चुकी हैं.
पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर 4 लेयर सिक्योरिटी का प्लान : पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर 4 लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसमें पहला सुरक्षा घेरा एसपीजी और कमांडो के हवाले रहेगा, जबकि दूसरे सुरक्षा घेरे में एटीएस और खुफिया विभाग के अधिकारी रहेंगे. तीसरे घेरे में पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती की जा रही है. जबकि चौथे घेरे में पुलिस और पीएसी के जवानों को लगाया जा रहा है. पीएम मोदी की सुरक्षा में कुल लगभग 12000 जवानों की तैनाती की जा रही है, जो वाराणसी समेत आसपास के लगभग 6 जिलों से बुलाए गए हैं.