दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमाओं की रखवाली करने वालों को सुविधाएं मुहैया कराना सर्वोच्च प्राथमिकता: राजनाथ - सीमा की रखवाली करने वालों को सुविधाएं उपलब्ध कराना राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने शनिवार को कहा कि भारत की सीमाओं की रक्षा करने वालों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

RAJNATH
RAJNATH

By

Published : May 7, 2022, 1:11 PM IST

नई दिल्ली:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने शनिवार को कहा कि भारत की सीमाओं की रक्षा करने वालों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करना सरकार की व्यापक रक्षा रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता उन लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराना है जो हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, जो इस देश की सीमा के पहरेदार हैं. रक्षा मंत्री ने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बीआरओ की भी सराहना की. पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास का उदाहरण देते हुए सिंह ने कहा कि यह अब देश के समग्र विकास के लिए नया प्रवेश द्वार बन गया है.

यह भी पढ़ें- Shah-Ganguly Dinner: गृहमंत्री अमित शाह ने 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के साथ किया डिनर

मानव सभ्यता की यात्रा में सड़कों का बहुत महत्व रहा है. शिक्षा हो या स्वास्थ्य, व्यापार या खाद्य आपूर्ति, सेनाओं की सामरिक जरूरतें, उद्योग या सामाजिक-आर्थिक प्रगति के अन्य कार्य, सड़कों और पुलों की भूमिका महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details