जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड और महिलाओं को इज्जत घर देना फ्रीबीज नहीं :बीजेपी - toilets to women
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में बीजेपी ने भी कई मुफ्त योजनाओं का वादा किया है. इस पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से बात की. जानिए उन्होंने क्या कहा... Rajasthan assembly elections, Bharatiya Janata Party, BJP national spokesperson Prem Shukla.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से ईटीवी भारत की बातचीत
नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में गुरुवार को अपनी सरकार बनने पर कई योजनाओं में पैसे देने और मुफ्त सुविधाएं देने की बात कही है. जिस पर कांग्रेस ने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री ने जनता को 15 लाख देने की बात कही थी, मगर जनता को कुछ नहीं मिला बल्कि अरबपतियों के 14 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी जो कहते हैं, वो पूरा करते हैं और पार्टी अपने संकल्प पत्र से भी आगे बढ़कर लोगों की जरूरतें पूरी करती हैं. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस चाहे कुछ भी कहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो पूरी करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने क्या पहले आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना की बात की थी, नहीं की थी, फिर भी जरूरतमंद और गरीबों के लिए उन्होंने किया.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ संकल्प पत्र और उसमे दी गईं बातें ही नहीं, बल्कि जो उसमे नहीं होता है वो भी काम किया जाता है. बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में सरप्लस बिजली और पर कैपिटा इनकम बढ़ी है. आज राजस्थान में बलात्कारियों धारीवाल जैसे लोगों के खिलाफ अगर बीजेपी की सरकार आती है, तो वो रोमियो ब्रिगेड बनाएगी, 450 रुपए में उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए जायेंगे, किसानों को 6,000 से बढ़ाकर राशि 12,000 किए जाएंगे.
इस सवाल पर की भाजपा फ्रीबीज का विरोध करती है, मगर खुद ऐसे वायदे कर रही है, इस पर बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हम रेवड़ियों का विरोध करते हैं, लेकिन क्या जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड, महिलाओं को इज्जत घर, किसानों को बीमा योजना देना फ्रीबीस हैं, नहीं बल्कि ये महिलाओं को सशक्त करने के लिए उठाए गए कदम हैं.
राहुल गांधी के जातीय जनगणना लाने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि पहले राहुल गांधी बताएं की उनकी जाति क्या है. फिरोज गांधी के कुल में दत्तात्रेय ब्राह्मण कैसे पैदा हो गया. क्या राहुल गांधी अपनी जाति बताएंगे. उन्होंने कहा कि पहले जातीय जनगणना होती थी, उसे बंद करने का पाप जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने किया है.
इस सवाल पर कि क्या बीजेपी जातीय जनगणना करवाने की सोच रही है उन्होंने कहा कि बीजेपी अंत्योदय का पालन करती है, इसलिए वो हर जाति वर्ग पर भरोसा करती है. उन्होंने कहा की बीजेपी ने ही सबसे पहले ओबीसी पीएम, नरेंद्र मोदी के रूप में दिया, क्या कांग्रेस ने आजतक ऐसा किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की अगर बात करें तो कांग्रेस ने आजतक ओबीसी सीएम नहीं दिया, जबकि बीजेपी ने 4 मुख्यमंत्री दिए हैं. देश की महिलाओं को बीजेपी वोट बैंक नहीं, बल्कि सशक्त करने का काम करती है. मोदी जी हमेशा से मातृ वंदना और मातृ-सशक्तिकरण करने का काम करते हैं.