दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान नेताओं और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक खत्म - shah to meet farmer leaders

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत

By

Published : Dec 8, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 11:08 PM IST

23:04 December 08

सरकार के साथ कल नहीं होगी बैठक

किसान नेताओं और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक खत्म हो गई है. बैठक रात आठ बजे के आस पास शुरू हुई थी. किसानों और सरकार के बीच कल कोई बैठक नहीं होगी, अखिल भारतीय किसान सभा के हन्नान मोल्लाह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल किसान नेताओं को एक प्रस्ताव दिया जाएगा. किसान नेता सरकार के प्रस्ताव पर एक बैठक करेंगे.

22:45 December 08

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के बाहर के दृश्य

सरकार के पक्ष से बैठक में कई मंत्री शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने भाग लिया. यह तीनो लोग आंदोलनकारी किसानों के साथ सरकार के परामर्श का नेतृत्व कर रहे हैं.

21:34 December 08

शाह से मिलने पहुंचे यह किसान नेता

  • राकेश टिकैत
  • गुरूनाम चढुनी
  • हनन मेला
  • शिव कुमार कक्का
  • बलवीर सिंह राजेवाल
  • जगजीत सिंह
  • रूलदू सिंह
  • हरिनद्र सिंह
  • कुलवंत सिंह संधु
  • डॉ दर्शन पाल

20:37 December 08

थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक

किसान नेताओं से बैठक करने के लिए अमित शाह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पहुंच गए हैं. किसान नेताओं को पहले ही यहां भेज दिया गया था. 

20:31 December 08

ICAR पहुंचे शाह

किसानों और शाह के बीच ICAR में होगी बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और किसानों के बीच बैठक होगी. किसानों को पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) इंटरनेशनल गेस्ट हाउस ले जाया गया है और वहां बैठक आयोजित की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि शाह अपने आवास पर मौजूद हैं.

20:14 December 08

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बारे में पूछे जाने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम अपने लोगों से बात कर रहे हैं कि कहां बैठक होनी है, जहां होगी हम वहीं जाएंगे.

19:15 December 08

किसान आंदोलन पर गहलोत की प्रतिक्रिया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यदि संसदीय प्रक्रिया का पालन किया गया होता, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. विपक्ष की बातों पर विचार नहीं किया गया और हितधारकों के परामर्श के बिना कानून जल्दबाजी में बनाए गए. 

19:08 December 08

सफल होगी कल की बैठक, वापस लेने होंगे कानून : प्रदर्शनकारी 

कृषि कानूनों के खिलाफ बुराड़ी के डीडीए ग्राउंड में किसानों का आंदोलन जारी है. प्रदर्शनकारी ने कहा,'कल की बैठक सफल होगी और हम जीतेंगे, सरकार को कानून वापस लेना पड़ेगा. अगर सरकार के साथ बातचीत से नतीजा नहीं निकला तो जैसे भी हमारे नेता हमको कहेंगे हम उनके मुताबिक आगे बढ़ेंगे.'

18:58 December 08

किसानों के साथ आए गायक जस बाजवा

पंजाबी गायक जस बाजवा गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी बॉर्डर) पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि, 'सरकार को किसानों की मांगों पर सहमत होना चाहिए.'

18:06 December 08

शाह से मिलने के लिए किसान नेता रवाना

किसान नेताओं ने मंगलवार को 'भारत बंद' सफल होने का दावा करते हुए कहा कि जब वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे तो अपनी मांगों पर केवल 'हां' या 'नहीं' में जवाब मांगेंगे.

किसान नेता आर.एस. मनसा ने सिंघु बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'बीच का कोई रास्ता नहीं है. हम आज की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह से केवल 'हां' या 'नहीं' में जवाब देने को कहेंगे.'

मनसा ने दावा किया कि केंद्र सरकार 'भारत बंद' के सामने झुक गयी है.

एक अन्य नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि 'भारत बंद' सफल रहा और केंद्र सरकार को अब पता है कि उसके पास कोई रास्ता नहीं है.

स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 25 राज्यों में करीब 10,000 जगहों पर बंद आहूत किया गया.

किसान नेताओं ने कहा कि प्रदर्शनकारी बुराड़ी के मैदान नहीं जाएंगे क्योंकि यह एक 'खुली जेल' है. उन्होंने रामलीला मैदान में प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग की.

किसान नेताओं ने कहा कि वे दिल्ली और हरियाणा की जनता को परेशान नहीं करना चाहते.

16:53 December 08

सिंघू सीमा पर किसानों की प्रेस वार्ता

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने सिंघू सीमा (हरियाणा-दिल्ली) पर प्रेस वार्ता की. वार्ता के दौरान पंजाब किसान यूनियन के जीएस मनसा ने कहा कि 'हम दिल्ली या हरियाणा से किसी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं, हमें रामलीला मैदान पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए.'

16:15 December 08

राष्ट्रपति के साथ विपक्षी नेताओं की बैठक कल

किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल कल शाम 5 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मिलेगा. इसमें राहुल गांधी और शरद पवार समेत पांच लोग शामिल होंगे. बैठक के लिए शाम पांच बजे का समय दिया गया है. कोरोना के कारण सिर्फ पांच लोगों को राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति दी गई है. 

15:56 December 08

गृहमंत्री शाह की किसानों के साथ बैठक

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज 13वां दिन है. किसानों ने आज यानी 8 दिसंबर को भारत बंद का भी आह्वान किया. गतिरोध थमता हुआ न देख कर गृहमंत्री अमित शाह ने आज किसान नेताओं के साथ बैठक बुलाई है. शाह के साथ आज शाम सात बजे किसान नेताओं की बैठक होनी है.

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि गृहमंत्री के साथ बैठक के बाद गतिरोध थमने के आसार हैं. टिकैत ने कहा कि किसान नेताओं को उम्मीद है कि बैठक के बाद रास्ता निकलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास किसानों की मांगों को मानने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.

इससे पहले सोमवार को टिकैत ने कहा था कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत भारत बंद जनता के समर्थन से सफल होगा. उन्होंने कहा कि बीकेयू कार्यकर्ता दिल्ली-यूपी गाजीपुर सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन का 12वां दिन

सोमवार को राकेश टिकैत दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं के साथ बैठक करते दिखे. उन्होंने बताया कि वह यहां देशव्यापी भारत बंद की योजना पर चर्चा करने आए थे. ईटीवी भारत से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि उन्होंने मंगलवार के भारत बंद के लिए 'अपना गांव-अपनी सड़क' का नारा दिया है.

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह इससे पहले भी किसानों को वार्ता करने की सलाह दे चुके हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों को वार्ता के लिए आमंत्रित करते हुए कहा था कि सरकार सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने गतिरोध खत्म करने और बुराड़ी मैदान में जाने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें:किसान आंदोलन : अमित शाह की अपील, सरकार बातचीत के लिए तैयार

यह भी पढ़ें:

कहां से पनपना शुरू हुआ असंतोष

बीते 17 सितंबर को विधेयकों के पारित होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि अब किसान अपनी मर्जी का मालिक होगा, किसान को उत्पाद सीधे बेचने की आजादी मिलेगी. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें:किसानों से जुड़े विधेयक पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश, जानिए पक्ष-विपक्ष

कृषि सुधार विधेयकों को लेकर पीएम मोदी का कहना है कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. उनके अनुसार इन विधेयकों के पारित हो जाने के बाद किसानों की न सिर्फ आमदनी बढ़ेगी, बल्कि उनके सामने कई विकल्प भी मौजूद होंगे.

Last Updated : Dec 8, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details