देहरादून: उत्तराखंड में हाल ही में हुए चंपावत उपचुनाव में जिन युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बंपर वोटों से जिताया वो ही आज मोदी सरकार के विरोध में उतर आये हैं. सेना भर्ती के लिए घोषित केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ चंपावत में भी प्रदर्शनों का दौर जारी है. यहां के युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए पीएम मोदी के पोस्टर, बैनरों को फाड़ डाला. इस दौरान इन प्रदर्शनकारी युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में युवा, केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर काफी आक्रोशित हैं. ऐसे में शुक्रवार को आक्रोशित युवाओं ने आज चंपावत बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पीएम मोदी समेत कई नेताओं के बैनर और होर्डिंग्स फाड़कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, सोशल मीडिया पर चंपावत के युवाओं के आक्रोश का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चंपावत बीजेपी कार्यालय में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री धामी समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं के बैनर और होर्डिंग्स को आक्रोशित युवा छतों से फेंकते और फाड़ते नजर आ रहे हैं.
पढे़ं-अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस के निशाने पर केंद्र सरकार, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
हल्द्वानी में प्रदर्शनकारी युवाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां:हल्द्वानी में शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में युवा हल्द्वानी के रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए और जुलूस निकालने की तैयारी करने लगे. इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को खदेड़ा. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास की तरफ बढ़ रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तिकोनिया चौराहे पर जाम भी लगा दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया. वहीं, इस लाठीचार्ज में कुछ युवा मामूली रूप से घायल हुए हैं. कई युवाओं को हिरासत में लिया गया है.
भारतीय सेना में उत्तराखंड की भागीदारीःभारतीय सेना में उत्तराखंड के जवानों की तादाद काफी ज्यादा है. आजादी के बाद से ही भारतीय सेना में उत्तराखंड की भागीदारी रही है. यही कारण है कि कई बड़े सैन्य अधिकारी आज भी भारतीय सेना में उच्च पदों पर विराजमान हैं या तो देश सेवा से रिटायर्ड हो चुके हैं. इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं रेजिमेंट के नाम कई उपलब्धियां भी हैं. इसलिए खास बात ये भी है कि उत्तराखंड में पांचवां धाम सैन्य धाम भी बनाया जा रहा है, जिसकी नींव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 दिसंबर 2021 को रखी है. 50 बीघा भूमि पर सैन्यधाम को 63 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.