देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं. ऐसे में बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं. इसलिए बेरोजगारों युवाओं ने अब सरकार के आर-पार की लड़ाई का मन बनाया लिया है. बेरोजगार युवा सरकार से भर्ती परीक्षा घोटालों की सीबीआई जांच की मांग रहे हैं. इसी को लेकर उन्होंने गुरुवार को देहरादून के घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से घंटाघर के आसपास के इलाकों में सड़कों पर जाम लगा गया था. वहीं इस दौरान कुछ उपद्रवी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के पथराव से पुलिस की कई गाड़ियों से शीशे भी टूट गए. पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करती रही. लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार ही नहीं थे. वहीं, उन्होंने अचानक पुलिस पर पथराव करना भी शुरू कर दिया. ऐसे में हालात में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और पुलिस के लाठीचार्ज होते ही भीड़ तितर-बितर हो गई.
ये भी पढ़ें: Paper Leak Case: CBI जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, युवाओं के पथराव से बिगड़े हालात
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज जैसा प्रदर्शन शायद ही पहले कभी हुआ हो. राजधानी देहरादून की सड़कों पर बेरोजगार छात्रों का पुलिस की कार्रवाई को लेकर जबरदस्त आक्रोश सामने आया. घंटाघर से लेकर राजपुर रोड की तरफ जाने वाली सड़क के बीचों-बीच खड़े पुलिस के वाहनों व पुलिस जवानों पर बेरोजगार युवकों ने पथराव कर दिया. दरअसल, पुलिस ने देर रात बेरोजगार युवाओं को आंदोलनस्थल से जबरदस्ती उठा दिया था, उसी के बाद गुस्साई भीड़ ने लाठीचार्ज के बाद इतना रूद्र रूप धारण कर लिया.