नई दिल्ली : तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करते हुए प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों ने 18 फरवरी को चार घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ अभियान की बुधवार को घोषणा की.
संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान में यह भी घोषणा की कि राजस्थान में 12 फरवरी से टोल संग्रह नहीं करने दिया जायेगा.
बयान में कहा गया है कि पूरे देश में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जायेगा.