सोनीपत : सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Samyukt Kisan Morcha Meeting) जारी है. वहीं बैठक से पहले किसान नेताओं में खुल कर मतभेद सामने आ रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया को साफ कह दिया कि वो आंदोलन को छोड़ कर फिलहाल घर वापसी नहीं करेंगे, लेकिन पंजाब जत्थेबंदियों की एक मात्र वरिष्ठ किसान महिला नेता रविंदरपाल कौर ने बड़ा बयान (Punjab farmer leader on withdraw farmers protest) दिया कि आज वो बैठक के बाद मोर्चा समाप्त कर घर वापसी का ऐलान कर सकते हैं.
किसान नेता रविंदरपाल कौर ने कहा कि उन्हें सिर्फ तीन कृषि कानूनों को वापस करवाना था, जो हो गए हैं. बता दें कि पंजाब की 32 किसान जत्थेबंदियों (Punjab Farmers on kisan andolan) के नेताओं की ओर से पहले भी कई बार आंदोलन खत्म कर घरों की ओर लौटने के बयान आ चुके हैं. पंजाब किसान जत्थेबंदियों के नेताओं के बयानों से वो अब सरकार के उठाए कदमों से संतुष्ठ नजर आते हैं, लेकिन हरियाणा के कुछ किसान संगठन आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते हैं.