नई दिल्ली:जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया है. उनकी मांग है कि जिस तरह से नूपुर शर्मा ने बयान दिया था, उसे लेकर नूपुर की गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस मामले में पुलिस फिलहाल प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत कर रही है.
नूपुर की गिरफ्तारी को लेकर जामा मस्जिद पर प्रदर्शन, लोगों ने की नारेबाजी - जामा मस्जिद विरोध लाइव अपडेट
दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया गया. फिलहाल पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है.
नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जामा मस्जिद पर हजारों की संख्या में लोग जुमे की नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित हुए थे. यहां से नमाज पढ़ने के बाद कुछ लोग जब बाहर निकले तो वह नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग है कि नूपुर शर्मा को उसके द्वारा की गई टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाए. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है.
नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन
खबर का अपडेट जारी है...
Last Updated : Jun 10, 2022, 2:55 PM IST