दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन - तेलंगाना न्यूज़

तेलंगाना के आदिलाबाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल हुआ है. एक समुदाय के लोगों ने पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.

Protest in Adilabad  town over social media post
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 13, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 11:54 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के आदिलाबाद शहर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल हुआ है. कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बाद एक समुदाय के सदस्यों ने पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया (protest in telanagana). पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है. पुलिस के मुताबिक स्थिति अब नियंत्रण में है.

देखिए वीडियो

पुलिस ने बताया कि एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कथित तौर पर कुछ अपमानजनक शब्द पोस्ट किए. उसे हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन एक समुदाय के लोग उत्तेजित हो गए. ये लोग शनिवार रात थाने के सामने जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया. आंदोलन के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. निषेधाज्ञा लागू की गई है. अब स्थिति नियंत्रण में हैं.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति एक मोबाइल शॉप चलाता है. उसने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर 'धर्म का अपमान करने वाला' संदेश पोस्ट किया. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 295A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के इरादे से) के तहत दर्ज किया गया.

गश्त तेज कर दी गई और पिकेट भी लगा दिए गए. आदिलाबाद के पुलिस अधीक्षक डी उदय कुमार ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में सामाजिक कार्यकर्ता गिरफ्तार

Last Updated : Jun 13, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details