पटना में हत्या के विरोध में हाथी घोड़े के साथ प्रदर्शन पटनाः बिहार के पटना में उस वक्त हड़कंप मच गई जब लोग हाथी, घोड़ा और ऊंट लेकर थाने पहुंच गए. इस दौरान थाना परिसर में लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने के बाद सदर एएसपी काम्या मिश्रा भी पहुंच गई. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला को शांत किया गया. दरअसल, मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है. पूर्व पार्षद मुन्ना राय की हत्या मामले में आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया. लगभग 3 घंटे तक थाने पर ड्रामा चलता रहा.
यह भी पढ़ेंःSasaram News: कैसे होगी सासाराम की सफाई..? अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सफाईकर्मी
7 अप्रैल को मारी थी गोलीः मामला दो माह पूर्व का है. 7 अप्रैल को पूर्व पार्षद मुन्ना राय को अपराधियों ने गोली मारी थी. इलाज के दौरान 19 अप्रैल को मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के लिए थाने पहुंचे थे. इस दौरान थाने का मुंशी सुधांशु कुमार ने मृतक के पुत्र मयंक कुमार के साथ बदतमीजी की गई थी. मुंशी ने उसके ऊपर हाथ भी चलाया. इसी के विरोध में बुधवार को परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान परिजन हाथी, घोड़ा और ऊंट लेकर थाने पहुंच गए.
पिता के स्मारक स्थल पर पूजा करने आए थेः बता दें कि 7 अप्रैल को पूर्व पार्षद मुन्ना राय जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर में अपने पिता के स्मारक स्थल पर पूजा करने के लिए आए थे. इसी दौरान मौजूद अपराधियों ने गोली मार दी थी. घटना के बाद लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. करीब 12 दिन इलाज के बाद 19 अप्रैल को मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस कारण मृतक के परिजनों ने पुलिस के प्रति आक्रोश है.
''मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. मुंशी सुधांशु कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में शामिल अपराधियों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार किया जाएगा.''-काम्या मिश्रा, सदर एएसपी