दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में कश्मीरी पंडितों का दिल्ली सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन - protest against kejriwal

गाजियाबाद में रविवार को कश्मीरी पंडित समाज के लोग सड़क पर उतरकर केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किए. इसके साथ ही कैंडल मार्च भी निकाला. लोगों का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडित समाज पर बनी फिल्म को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं हैं.

दिल्ली सीएम केजरीवाल
दिल्ली सीएम केजरीवाल

By

Published : Mar 28, 2022, 6:41 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है. पटना में FIR के बाद गाजियाबाद में भी कश्मीरी पंडितों ने केजरीवाल और उसकी सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है.कश्मीरी पंडित समाज ने शालीमार गार्डन इलाके में कैंडल मार्च भी निकाला. केजरीवाल के खिलाफ लोगों ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.

कश्मीरी पंडितों का दिल्ली सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन

महिलाओं का कहना है कि सभी जगह फिल्म टैक्स फ्री दिखाई जा रही है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उसे टैक्स फ्री करने से मना कर दिया है. वहीं, कश्मीरी पंडित समाज का यह भी कहना है कि इस फिल्म को यूट्यूब पर डालने की बात क्यों कही गई है. जबकि, ज्यादातर जगह इसे मुफ्त में दिखाया जा रहा है. इससे कश्मीरी पंडितों का दुख उजागर किया गया है. कश्मीरी पंडित समाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनका मजाक उड़ाया है.

कश्मीरी पंडित समाज के लोगों का कहना है कि उनका विरोध लगातार जारी रहेगा. वह सोशल मीडिया पर भी लगातार अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. इस मामले में लगातार मांग की जा रही है कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री को कश्मीरी समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिये. हालांकि इस मसले पर राजनीति भी काफी तेज हो गई है.

इसे भी पढ़ें:द कश्मीर फाइल्स पर केजरीवाल का बयान, पटना में दर्ज हुआ केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details