पटना/बक्सरःकेंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' को लेकर बिहार में बवाल मच गया है. बक्सर में अग्निपथ के तहत 4 साल के लिए युवाओं कोसेना में भर्तीकरने की योजनाओं (Protest In Bihar Against Agneepath Scheme) का विरोध करते हुए युवा रेलवे ट्रैक पर उतरे गए हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने कई ट्रेनों को रोक दिया. हंगामे के बीच अप एवं डाउन में कई ट्रेनें फंसी रहीं. पटना-दिल्ली रेल मार्ग को घंटों जाम रखा गया. 45 डिग्री तपती गर्मी में लोग ट्रेन में फंसे होने के कारण काफी परेशान हुए. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस और जीआरपी ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हैं.
ये भी पढ़ेंःRRB/NTPC परीक्षा परिणाम से नाराज अभ्यर्थियों का सासाराम रेल जंक्शन पर हंगामा, रेल परिसर छावनी में तब्दील
बक्सर, मुजफ्फरपुर और आरा में जोरदार प्रदर्शनः वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर में भी इस योजना को लेकर सड़कों पर हंगामे की सूचना मिली है. कई जगहों पर चक्का जाम भी किया गया. छात्र हाथों में लाठी डंडे लेकर सड़क पर उतर आए. बिहार के आरा में भी ट्रेनों को रोका गया और उसपर पथराव किया गया है. बक्सर में सेना बहाली के नए नियम को लेकर उग्र हुए बहाली के दौड़ लगाने वाले छात्रों ने दिल्ली, कोलकाता लाइफलाइन रेलवे ट्रैक बक्सर स्टेशन के मालगोदाम को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेल सुरक्षा बल, रेल थाना, नगर थाना समेत बक्सर समेत रेल प्रबन्धक पहुंचे. जहां युवाओं को समझा-बुझाकर ट्रैक पर से जाम हटा गया और परिचालन शुरू कराया गया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानःबता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निवीरों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.
क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहनाःविरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नेता हो या विधायक सभी को 5 साल का समय मिलता है. हमारा 4 साल में क्या होगा. हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है. 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे. चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती कर लिया जाए. बाकी 75% का क्या होगा. ये कहां का न्याय है. वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि इस योजना से छात्र परेशान हैं और हमें जॉब की गारंटी नहीं मिल रही है. उनका ये भी कहना है कि सेना बहाली में टीओटी हटाया जाए.