आत्मकुरु (आंध्र प्रदेश): नंदयाला जिले के आत्मकुरु मंडल के करीवेना गांव में डीई पॉल स्कूल ने एक छात्र को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया क्योंकि उसने अयप्पा की माला पहन रखी थी जिससे विवाद पैदा हो गया. छात्र के परिवार वालों के मुताबिक सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला अंजनेया रेड्डी बुधवार को अयप्पा की माला पहनकर स्कूल आया था.
इस पर स्कूल के फॉदर आनंद ने कहा कि दीक्षा की पोशाक उतारकर और जूते पहनकर आने पर ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा, नहीं तो उसे वापस जाना होगा. इस बारे में छात्र ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. इस पर छात्र के माता-पिता के अलावा अयप्पा स्वामी मालाधीर और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन का विरोध करने लगे.